आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी के सत्ता में आते ही राज्य के बुजुर्गों के लिए एक पेंशन योजना का नाम बदल दिया है. जगन मोहन रेड्डी की सकार ने बुजुर्गों और दूसरे लोगों को दी जाने वाली पेंशन का नाम बदलकर YSR Pension Kanuka रख दिया है. इस पेंशन योजना का नाम उन्होंने अपने पिता येदुगूरी संदिंटि जगन्मोहन रेड्डी था जिनके निधन के बाद जगन मोहन रेड्डी सत्ता में आए. सरकार द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, बुजुर्गों, विधवाओं, बुनकरों, ताड़ी वालों, मछुवारों, एकल महिलाओं, पारंपरिक मोचियों और एचआईवी पीड़ित मरीजों के लिए मासिक पेंशन में वृद्धि की गई है. जून, 2020 से यह पेंशन 2 हजार रुपये से बढ़कर 2,250 रुपये रुपये प्रति माह हुई. बढ़ी हुई पेंशन का भुगतान जुलाई, 2020 से किया जाने लगा है.
जगन मोहन रेड्डी ने 5 सालों में राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली इन पेंशनों को बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह करने का वादा किया था और उन्होंने पेंशन के लिए पात्रता की आयु को 65 से घटाकर 60 वर्ष करने का वादा भी किया था जिसे जुलाई, 2020 से लागू कर दिया गया. सरकार ने किडनी जैसे रोगों से ग्रसित मरीजों के लिए 10,000 रुपये प्रति माह और विकलांगों के लिए 3,000 रुपये प्रति माह पेंशन निर्धारित की है. प्रदेश सरकार ने इसके लिए 1,421.20 करोड़ रुपये केंद्र से पास करवाए. 2,37,615 वालंटियर्स ने घर-घर जाकर पेंशन राशि को लाभांवितों को सौंपने का काम किया. कोरोना काल में बायोमीट्रिक के बजाय पेंशनधारकों के फोटो को जियो टैगिंग किया, इसके लिए विशेष मोबाइल ऐप का उपयोग किया गया. लॉकडाउन के कारण दूसरे इलाकों में फंसे लोगों को पोर्टबिलिटी के जरिए पेशन दी गई. यहीं दूसरी ओर पूर्वी गोदावरी जिले में पेंशन वितरण हुआ और जिले में 6 लाख लोगों को YSR Pension Kanuka दिया गया.
क्या है YSR पेंशन कनुका योजना?
1 सितंबर, 2020 को सरकार ने राज्यभर में साशन वितरण करने का काम शुरू कर दिया गया. उन्हें पेंशन के लाभों के लिए घर-घर जाना होता है और सरकार स्वयंसेवकों की मदद से पूरे राज्य में पेंशन वितरित करेगी. सरकार स्वयंसेवकों की व्यवस्था करती है और वे राज्य के दरवाजे जाकर लोगों को पेशन वितरित करेंगे. इस योजना के लिए सरकार ने करीब 1 हजार करोड़ से ज्यादा की धनराशि राज्य को दी है. सरकार इस पेंशन योजना के लिए भारी राशि आवंटित करती है जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा धनराशि मिल सके, और वे इसे बाजार में खर्च कर पाएं. विधवा महिलाओं, आयु पेंशनरों, बुनकरों, मछुआरों तथा दूसरे सभी पेंशन धारकों को इस योजना के अंतर्गत पेंशन मिल सके. सरकार राज्य के विकलांग व्यक्ति को हर महीने 300 रुपये दे रही है, आंध्र प्रदेश सरकार ने क्रोनिक किडनी रोग से पीड़ित लोगों के लिए खास सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं. पुरानी किडनी की बीमारी से जूझ रहे लोगों को सरकार प्रति माह 10 हजार रुपये देगी.
YSR Pension Kanuka की पात्रता मानदंड क्या है?
जैसा कि हमने आपको शुरुआत में बता दिया था कि यह एक सरकारी योजना है जिसके लिए सरकार ने कुछ पात्रता मानदंड रखे हैं. योजना में भाग लेने वाले इन मानदंडों को समझना होगा. सरकार योजना के पात्रता मानदंडों के साथ योजना के लाभों की घोषणा कर चुकी है और इसकी घोषणा सरकार ने योजना के शुभारंभ में ही किया था. अगर कोई व्यक्ति इसका लाभ लेना चाहता है तो उन्हें इस योजना की पात्रता मानदंड को पूरा करना जरूरी है. योजना का मूल मानदंड कुछ ऐसा है कि योजना का लाभ उठाने वाला व्यक्ति आंध्र प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए. उनका जीवनयापन गरीबी रेखा के नीचे होना चाहिए. लोगों के राशन कार्ड से पता चल सकता है कि वह गरीबी रेखा से नीचे के हैं या नहीं. अगर इन मानदंडों की पात्रता आपमें है तो आपको इस योजना का लाभ उठाना चाहिए.
कैसे मिलेगा YSR Pension Kanuka का एप्लीकेशन फॉर्म?
इस स्कीम को अप्लाई करने के लिए आपको नीचे दिए आसान बिंदुओं को फॉलो कर सकते हैं-
- सबसे पहले इस एप्लीकेशन को आप यहां से डाउनलोग कर सकते हैं- https://theviralhindi.in/wp-content/uploads/2020/11/YSR-Pension-Kanuka-Application-Form.pdf
- अब आप इसका प्रिंट निकाल लें.
- प्रिंट आउट निकालने के बाद इस फॉर्म को अच्छे से पढ़कर एक-एक बॉक्स को भरें.
- इसमें लिखे सभी डॉक्यूमेंट्स फॉर्म के साथ लगाएं.
- इसके बाद पास के सरकारी ऑफिस में इस फॉर्म को डॉक्यूमेंट्स के साथ जमा कर दें.
YSR Pension Kanuka की प्रक्रिया कितनी लाभकारी है?
लाभार्थी का चयन करने और पेंशन वापस लेने के लिए योजना के संबंधित अधिकारियों द्वारा नीचे दिए गए चरणों को देखिए…
- सबसे पहले आवेदक इस योजना के लिए सरकारी कार्यालय के माध्यम से आवेदन करें.
- अब अनुमोदन और इसकी जांच के लिए आवेदन पत्र ग्राम सभा को भेजा जाएगा.
- ग्राम सभा के मंजूरी के बाद, फॉर्म संबंधित एमपीओ अधिकारियों को भेजा जाएगा.
- जांच एमपीओ कार्यलय या नगर निगम कार्यालय में होगी.
- जब जांच सफल होगी तो पेंशन की राशि फिर से ग्राम पंचायत या सरकारी कार्यलय में जाएगी.
- यह राशि सरकार या ग्राम पंचायत के जरिए लाभार्थियों को मिलेगी.
YSR Pension Kanuka का स्टेटस जाने की प्रक्रिया
अगर आपको अपना इस पेंशन के एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेट जानना है तो इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करें-
- सरकारी विभाग के किसी भी फॉर्म का स्टेटस जानने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है.
- वेबसाइट पर विजिट करने के बाद सर्च बॉक्स पर क्लिक करें और मेन्यू बार पर जाएं.
- ऑप्शन पर क्लिक करके एक वेब पेज आपके सामने खुलेगा.
- इस पेज पर आप दो विकल्प देखेंगे. एक Pension ID दूसरा Frievance ID.
- आप इन दोनों में से किसी एक पर क्लिक करें.
- फिर अगले पेर जाएं और इंफॉर्मेशन एंटर करें.
- अब सबमिट पर क्लिक करें और आपको आपका एप्लीकेसन फॉर्म दिखेगा. यहां आप स्टेटस जान सकते हैं.
वैरिफिरेशन फॉर्म में पूछी जाएगी ये डिटेल
बहुत से लोग ये जानना चाहते हैं कि इस फॉर्म में किन विवरणों के बारे में क्या क्या पूछा जाएगा. इसलिए यहां हम सभी जानकारी देते हैं और फॉर्म भरने वालों को इन सभी चीजों को इकट्ठा करना होगा. फॉर्म में ये सभी कॉलम होते हैं-
- एप्लीकेशन भरने वाले का नाम
- पिता या पति का नाम
- उम्र
- आधार कार्ड नंबर
- लिंग
- जन्मतिथि
- जाति
- उपजाति
- पता
- मोबाइल नंबर
- जिला
- ग्राम पंचायत
- वॉर्ड
- स्थान
- सफेद राशन कार्ड नंबर
- गांव का नाम
- पहचान पत्र
- परिवार की मासिक आय
- The Importance of Real-Time Monitoring for Better Accountability on Job Sites - September 13, 2024
- GoldsBet: Experience the Excitement of Online Sports Betting for Indian Gamblers - September 13, 2024
- Scenario Testing: Simulating Real-World Conditions for Better Results - September 12, 2024