आजकल जब सब चीजें कंप्यूटराइज हो रही है तो जरूरी है सरकारी कामकाज भी कंप्यूटराइज हुए हो। इसी तर्ज में केंद्र सरकार के साथ समेत देश के सभी राज्य सरकार भी सभी सरकारी कार्य काम को ऑनलाइन पोर्टल से जोड़ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अपना यूपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल शुरू किया है।
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा उत्तर प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से बताएंगे आप इस आर्टिकल में जान पाएंगे कि कैसे आप रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कर सकते हैं इसके साथ ही आप अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
यह एक राज्य स्तरीय परियोजना है इस पोर्टल में आम जनता को सरकारी प्रमाण पत्र सेवा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सेवा, खसरा खतौनी भूमि जमीन कागजात सेवा, राजस्व सूट सेवा, रोजगार केंद्र पंजीकरण, सेवा सार्वजनिक वितरण प्रणाली सेवा आदि से जुड़ी हुई सेवाएं एक ही जगह पर मिल सकेंगी।
यूपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की मुख्य जानकारी –
पोर्टल का नाम | ई डिस्ट्रिक्ट |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
पोर्टल | https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश निवासी |
पोर्टल में उपलब्ध सेवाएं | प्रमाण पत्र सेवाएं, अनुज्ञप्ति सेवाएं, राजस्व सेवाएं, सेवा अवलोकन आदि |
संपर्क करें | 0522-2304706 |
ईमेल आईडी | ceghelpdesk@gmail.com |
यूपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल क्या है (What is UP e-district Portal)
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य की आम जनता के लिए सभी जिलों का अलग-अलग एक पोर्टल शुरू किया है। यह एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसमें घर बैठे नेट के माध्यम से मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा आवेदन किया जा सकेगा। सरकार ने आम जनता की मदद के लिए सभी जिलों में सर्विस सेंटर भी बनाए हैं अगर आप स्वयं ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है तो आप अपने करीबी सर्विस सेंटर में जाकर अधिकारियों की मदद से आवेदन कर सकते हैं।
यूपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का उद्देश्य (UP e-district Portal Objective) –
जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे किसी भी सरकारी कामकाज या अन्य कामों में आजकल कई तरह के प्रमाण पत्र या सरकारी दस्तावेज लगते हैं. आम जनता को इन प्रमाणपत्रों को बनवाने के लिए कई सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं।
कई बार आम जनता को पता ही नहीं होता है कौन सा प्रमाण पत्र कहां बनेगा और कितने दिनों में उन्हें मिलेगा इन्हीं सब समस्याओं को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी e-district पोर्टल की शुरुआत की है।
इस पोर्टल में सरकारी कामकाज की बहुत सारी सेवाएं आम जनता को दी जा रही है इस पोर्टल के द्वारा आम जनता गांव या शहर कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सेवा का लाभ उठा सकती है।
इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य यह भी था कि सभी पब्लिक सर्विस को कंप्यूटराइज किया जाए ताकि एक ही जगह पर आम जनता को सभी सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके उन्हें किसी भी प्रमाण पत्र या अन्य सेवा के लिए यहां वहां कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। इस पोर्टल के शुरू होने से उनके आवागमन के समय और मेहनत बचेगी।
यूपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में मिलने वाली सुविधाओं की सूची (UP e-district portal services list)
उत्तर प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में आपको बहुत सी सरकारी सेवाओं का लाभ मिलेगा आप स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर इन निम्नलिखित सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
- जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- खतना के प्रति जन्म प्रमाण पत्र
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- विकलांग प्रमाण पत्र
- स्कॉलरशिप के लिए आवेदन
- शादी प्रमाण पत्र पति की मृत्यु के बाद विधवा पेंशन के लिए आवेदन
- परिवार रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
- शादी अनुदान के लिए आवेदन
- अत्याचार के खिलाफ शिकायत आवेदन
- दहेज योजना के तहत महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता हेतु आवेदन
- दहेज उत्पीड़न में महिलाओं को कानूनी सहायता हेतु आवेदन
- विधवा बेसहारा अनाथ महिलाओं की बेटियों की शादी के लिए अनुदान योजना हेतु आवेदन
- विधवा विवाह को बढ़ावा देने के लिए युगल पुरस्कार योजना हेतु आवेदन
- विकलांग पेंशन योजना हेतु आवेदन
- दिव्यांग व्यक्ति की शादी के अनुदान हेतु आवेदन
- दिव्यांग व्यक्ति की सहायता और उपकरण हेतु आवेदन
- श्रमिक पंजीकरण
- नया राशन कार्ड हेतु
- आवेदन खाद्य और औषधि अनुप्रयोग हेतु आवेदन
- लोक शिकायत सेवा
- रोजगार पंजीकरण आवेदन
- ई रिटर्न
- ई पंजीकरण
- जन्म पंजीकरण
- मृत्यु पंजीकरण
E district पोर्टल में लॉगइन आवेदन करने की प्रक्रिया (How to login in e-District Portal UP)
आप अगर किसी प्रमाण पत्र के लिए e-district पोर्टल में आवेदन करना चाहते हैं किसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित हैं –
- सबसे पहले e-district आधिकारिक साइट पर जाएं, यहां होम पेज पर आपको सिटीजन लॉगइन का विकल्प दिखाई देना, इस पर क्लिक कर आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे
- अगर आप पहली बार इस पोर्टल में आए हैं तो आप नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करें.
- अगर पहले से आपके पास लॉगइन आईडी है तो आप स्क्रीन पर अपना आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगइन कर सकते हैं.
- नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करते ही एक फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा. इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को आपको सही सही भरना होगा.
- यहां सबसे पहले आप लॉगइन आईडी आवेदक का नाम जन्मतिथि लिंग पिन कोड डालें।
- साथ ही अपने जिले का नाम मोबाइल नंबर मेल आईडी भी डालनी होगी. अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को बॉक्स में भर, पुरे फॉर्म को अच्छे चेक कर सबमिट करें.
- अगली बार आप जब इस पोर्टल में आये, अपनी इस लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सकते है.
e-district पोर्टल में आवेदन की स्थिति की जांच करने की प्रक्रिया (How to check certificate status online in e district portal)
ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में अगर आप अपने आवेदन के स्टेटस को चेक करना चाहते हैं तो ऑनलाइन आप चेक कर सकते हैं इसके द्वारा आप को तत्कालीन स्थिति का पता चल जाएगा। स्टेटस चेक करने की निम्नलिखित प्रक्रिया है –
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं वहां होम पेज पर आपको नीचे आवेदन की स्थिति विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आप क्लिक करेंगे तो एक पॉपअप विंडो ओपन होगा.
- यहां आपको अपना एप्लीकेशन नंबर डालना होगा जिसके बाद आपको दिए गए एप्लीकेशन नंबर की तत्कालीन स्थिति का पता चल जाएगा.
Up e district सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया (Certificate Verification process online)
आपने अगर अपना जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र या निवास प्रमाण पत्र बनवा लिया है और आपको अगर इसका सत्यापन कराना है तो आप यहां घर बैठे स्वयं कर सकते हैं वेरिफिकेशन की निम्नलिखित प्रक्रिया है
- सबसे पहले ई डिस्ट्रिक्ट यूपी पोर्टल की आधिकारिक साइट पर जाएं, यहां मुख्य पेज पर आपको प्रमाण पत्र का सत्यापन नाम का विकल्प दिखाई देता है इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के पश्चात एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और सर्टिफिकेट आईडी एंटर करनी होगी।
- अब नीचे प्रमाण पत्र का सत्यापन बटन पर क्लिक करें जिसके बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
Important note – उत्तर प्रदेश के जिन भी नागरिकों के जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र सन 2015 कि पहले बने हुए हैं वह इन प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल द्वारा नहीं करा सकते हैं इसके लिए इन नागरिकों को स्वयं अपनी करीबी तहसील कार्यालय में जाना होगा। नागरिकों के पास एक अन्य विकल्प यह है कि वह चाहे तो नए प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रमाण पत्रों की वैधता (Validity of Certificate)
मूल निवासी प्रमाण पत्र की वैधता (Validity of domicile Certificate) –
सरकार द्वारा जारी किया गया मूलनिवासी प्रमाण पत्र अधिकतम 3 साल के लिए वैद्य माना जाता है इसके पश्चात नागरिकों को अपना मूल निवासी प्रमाण पत्र को रिन्यू करवाना पड़ता है। सरकार ने इसके लिए विशेष छूट भी दी है कुछ परिस्थितियों में यह 3 साल से ज्यादा भी उपयोग किया जा सकता है।
2. जाति प्रमाण पत्र की वैधता (Validity of caste Certificate) –
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र अधिकतम 3 साल के लिए वैद्य माना जाता है लेकिन कुछ विशेष और विषम परिस्थिति में इस प्रमाणपत्र का इस्तेमाल 3 साल से ज्यादा भी किया जा सकता है। सरकार सभी नागरिकों से विरोध करती है कि जिनका भी जाति प्रमाण पत्र 3 साल या उससे अधिक समय से पुराना हो चुका है तो वह अपना प्रमाण पत्र नया बनवा लें ताकि उनको आगे कोई परेशानी ना हो।
3. आय प्रमाण पत्र की वैधता (Validity of income Certificate) –
आय प्रमाण पत्र की वैधता बी सरकार में अधिकतम 3 साल तक तय की है इससे अधिक पुराना हो जाने पर सभी नागरिकों को अपना आय प्रमाण पत्र फिर से नया बनवाना होता है।
इ साथी मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें (How to Download UP e-Sathi Mobile App Online)
उत्तर प्रदेश सरकार ने आम जनता की सुविधा के लिए इ साथी मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच कर दी है. इसे आप आसानी से मोबाइल में डाउनलोड कर, एप्प द्वारा आवेदन कर सकते है. डाउनलोड करने की निम्नलिखित प्रक्रिया है –
- सबसे पहले प्ले स्टोर में जाएँ, फ़िलहाल यह एप्प सिर्फ एंड्राइड मोबाइल यूजर के लिए ही शुरू की गई है.
- प्ले स्टोर में यूपीइ साथी सर्च करे, अब पहले विकल्प पर क्लिक करें और इसे डाउनलोड कर इनस्टॉल करें.
- इस मोबाइल एप्प के द्वारा आप कभी भी कही से भी इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की किसी भी सेवा के लिए आवेदन कर सकते है, स्टेटस चेक कर बाकि सेवा का भी लाभ ले सकते है.
यू पी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से जुड़े हुए कुछ जरुरी सवाल (FAQ) –
Q: ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल अपना सर्टिफिकेट स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं?
Ans: सर्टिफिकेट का स्टेटस ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन नंबर द्वारा चेक किया जा सकता है.
Q: यू पी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में आय जाति निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवा सकते हैं?
Ans:पोर्टल में आप स्वयं आवेदन कर इन प्रमाण पत्र को प्राप्त कर सकते हैं अन्यथा आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र के द्वारा भी आवेदन कर सकते हैं.
Q: E – district portal में आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनने में कितने दिनों का समय लगता है?
Ans: पोर्टल में आवेदन करने के पश्चात 2 से 3 दिनों में आपका प्रमाण पत्र बन जाता है सरकार ने बोला है अधिकतम 7 दिनों में यह प्रमाण पत्र बन जाएगा।
आज हम अपने इस आर्टिकल के द्वारा आपको उत्तर प्रदेश के E – district portal के बारे में विस्तार से बताया है, अगर आपको यह पसंद आया है तो कमेंट में जरुर बताएं, आप इस तरह की और जानकारी चाहते है तो भी आप कमेंट में हमे बताएं, जिससे इस तरह के और भी आर्टिकल हम आपको शेयर करते रहे.
- Understanding the Real Estate Market: A Beginner’s Guide - September 10, 2024
- The Benefits of Renting vs. Buying a Home: A Detailed Comparison - September 6, 2024
- Clippers vs Dallas Mavericks Match Player Stats - September 3, 2024