सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क परिवहन से जुडी सभी सुविधाओं को आम जनता के लिए सरल, सुगम, आसान करने के लिए परिवहन कार्यालय को कम्प्यूटरी कर दिया है। अभी यह सुविधा देश के कुछ चुनिन्दा राज्य में शुरू की गई है। यह ऑनलाइन आरटीओ गाड़ी के पंजीकरण का प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, उसको रीन्यू करना, आदि कार्य करता है।
सारथी परिवहन केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई सेवा है, जिसमें सभी कार्य देश भर में मान्य है। इस पोर्टल में लोग घर बैठे अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है। उसका स्टेटस चेक कर सकते है साथ ही अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते है। ऑनलाइन सुविधा होने से लोगों को अब आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगें, इससे समय की बचत होगी।
आज हम आपको सारथी परिवहन सेवा पोर्टल की सभी जानकारी विस्तार से बताने जा रहे है, इस पोर्टल में ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन के अलावा भी कई और भी सेवाएं दी जा रही है, जिसका उपयोग कर आम जनता अब चुटकियों में अपने काम को आसान बना सकती है। सभी जानकारी को ध्यान से समझने और सबका उत्तर प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक अच्छे से पढ़ें।
सारथी परिवहन सेवा पोर्टल मुख्य बिंदु:
1 | नाम | सारथी परिवहन सेवा पोर्टल |
2 | किसके द्वारा शुरू किया गया | भारत सरकार |
3 | विभाग | सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय |
4 | लाभार्थी | भारत के नागरिक |
5 | उद्देश्य | लाइसेंस सेवा को ऑनलाइन प्रदान करना |
6 | लाभ | डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना, कागज के इस्तेमाल को कम से कम करना |
7 | पोर्टल लिंक | sarathi.parivahan.gov.in |
8 | संपर्क करें | +91-120-2459169 |
सारथी परिवहन सेवा का उद्देश्य
- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कुछ उद्देश्य के साथ सारथि परिवहन सेवा को ऑनलाइन शुरू किया है। सरकार चाहती है कि परिवहन विभाग पुरे देश में एक साथ काम करे, यह तभी मुमकिन है जब सबका डाटा एक ही जगह एक साथ इक्कठा हो। ऑनलाइन सेवा शुरू होने से विभाग को भी काम करने में आसानी हुई, साथ ही आम नागरिकों को भी बेहतर सुविधाएँ मिल सकेगी।
- ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा समय समय पर सरकार की जो नयी नयी नीतियाँ रूल्स आयेंगें उसका समय पर ही क्रियान्वन शुरू हो सकेगा। पहले इस क्रियान्वन में बहुत अधिक समय लगता था।
- ऑनलाइन सेवा से आम नागरिक और विभाग के बीच पारदर्शिता बढ़ेगी, जिससे सरकार और विभाग की छवि में सुधार होगा और विभाग अच्छे से कार्य कर सकेगा।
- अन्य जितने भी सरकारी विभाग है अब उन्हें जल्द से जल्द सभी वाहनों और डीएल की जानकारी मिल सकेगी, क्यूंकि विभाग ऑनलाइन इस डाटा को अपडेट कर देगा। वर्तमान समय में जो आम जनता को ऑफिस में बाहर घंटो लाइन लगनी पड़ रही है, घंटो कई बार कई दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है, इन्ही सब समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार यह कदम उठा रही है।
सारथी परिवहन सेवा में मिलने वाली सुविधाएँ:
सारथी परिवहन ऑनलाइन पोर्टल में आपको सरकार की तरफ से कई तरह की सेवाएं मिल रही है, जिसमें आप ऑनलाइन घर बैठे ही आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है। यहाँ आपको निम्नलिखित सेवाएं मिलेगी –
1. लर्नर लाईसेंस में मिलने वाली सुविधा –
- आप ऑनलाइन लर्नर लाईसेंस के लिए आवेदन कर सकते है।
- इस टैब के अंतर्गत आप एक्सपायर लाईसेंस को फिर से रीइशू कर सकते है।
- आवेदन फॉर्म एडिट
- डुप्लीकेट एलएल आवेदन
- स्थाई पता में बदलाव
- प्रिंट
- ऑनलाइन एलएल टेस्ट
- मोक टेस्ट
- सैंपल मोक टेस्ट
2. ड्राइविंग लाईसेंस में मिलने वाली सुविधा –
- नए लाईसेंस के लिए आवेदन
- डुप्लीकेट, रिन्यूअल के लिए आवेदन
- डीएल क्लब
- प्रिंट
- टेस्ट
3. ड्राइविंग स्कूल लाईसेंस में मिलने वाली सुविधा –
- अगर आप किसी ड्राइविंग स्कूल को खोलना चाहते है तो उसके लाईसेंस के लिए भी आवेदन कर सकते है।
- सर्विस
4. कंडक्टर लाईसेंस में मिलने वाली सुविधा –
- आप कंडक्टर लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है।
- टेस्ट
- टेम्पररी लाईसेंस
- आप जिस भी चीज के लिए आवेदन कर रहे है, आप उसकी आवेदन स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते है।
5. अन्य सेवाएं –
- DL सर्विस
- फाइंड एप्लीकेशन नंबर
- कैंसिल एप्लीकेशन नंबर
- मोबाइल नंबर अपडेट
- कैंप रजिस्ट्रेशन
- ऐड क्लास ऑफ़ रजिस्ट्रेशन
- ऐड ट्रांसेक्शन
- प्रिंट
ड्राइविंग लाइसेंस की महत्ता (Importance of Driving License)
देश में कोई भी नागरिक जो दो या चार या अधिक पहिया वाहन चलाते है उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। इसके अगर कोई गाड़ी चलाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होती है। चलिए विस्तार से बताते है कि ड्राइविंग लाइसेंस क्यूँ महत्वपूर्ण है –
- अगर कोई बिना डीएल के गाडी चलाता है तो वो अवैध माना जायेगा। आप चाहे कितने भी अच्छे ड्राईवर हो, अच्छे से गाड़ी चलाना जानते हो लेकिन अगर आपके पास डीएल नहीं है तो आप अधिकृत चालक नहीं है।
- देश में अलग अलग तरह के वाहन के लिए अलग अलग तरह के डीएल मिलते है। आप जिस तरह के वाहन चलाते है आप उसके डीएल के लिए ही आवेदन करें। आपके पास सही डीएल ही होना चाहिए नहीं तो आप पर आगे कार्यवाही हो सकती है।
- अगर ड्राइविंग के दौरान कोई घटना हो जाती है तो डीएल के द्वारा ही आपकी सभी अन्य जानकारी को विस्तार से जाना जा सकता है। इसलिए इसका होना बहुत जरुरी है, साथ ही ड्राइविंग के दौरान इसे हमेशा अपने पास रखें।
- ड्राइविंग लाइसेंस एक पहचान पत्र की तरह भी काम करता है, आप इसे अन्य जगह एक पहचान पत्र के रूप में उपयोग कर सकते है।
ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार (Types of Driving License)
- लर्निंग लाईसेंस (Learning License)
- परमानेंट लाईसेंस (Permanent License)
- इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस (International Driving License)
- डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस (Duplicate Driving License)
- लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस (LMV Driving License)
- हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस (HMV Driving License)
सारथी परिवहन सेवा पोर्टल क्या है?
सारथी परिवहन सेवा पोर्टल भारत सरकार द्वारा शुरू किया है, इस पोर्टल में कई सुविधाएँ ऑनलाइन मिल रही है। ये निम्नलिखित है –
- परिवहन सेवा पोर्टल में आप ऑनलाइन किसी भी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- परिवहन सेवा में आम जनता के लिए पासपोर्ट एवं आधार कार्ड आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है।
- सारथी सी पोर्टल में आप अपने आवेदन की स्थति को भी जांचे।
- इस पोर्टल के द्वारा डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिल रहा है, इससे कागज का कम से कम उपयोग होगा।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- अगर आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले इसकी आधिकारिक साईट में जाएँ. यहाँ होम पेज पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विस विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें, जिसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा.
- अब यहाँ अपने राज्य का चयन करे, अभी यह ऑनलाइन सेवा कुछ राज्यों में शुरू हुई है. अगर आपके राज्य का नाम यहाँ नहीं है इसका मतलब आपके राज्य में ये ऑनलाइन पोर्टल सुविधा शुरू नहीं हुई है.
- अब यहाँ आपको कई विकल्प दिखाई देंगें, आप यहाँ लर्नर और परमानेंट दोनों ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है. आप लर्नर लाईसेंस चाहते है तो उस पर क्लिक करें. अब अगले पेज में आपको स्टेप बताये गए है.
- आपको सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, इसमें अपनी सारी जानकारी देनी होगी, अब अगले पेज में आपको सभी जरुरी दस्तावेज जो अपलोड करना होगा.
- इसके बाद आपको पेमेंट का विकल्प आएगा, जिसे करने के बाद आपको इसको वेरीफाई करना होगा.
- अब आप अपने फॉर्म की रसीद का प्रिंट निकाल लें, जिसके बाद आपके लर्निंग लाइसेंस का स्लॉट बुक हो जायेगा.
- अब आपको स्लोट में बताये गए समय और दिन के अनुसार अपने पास के आरटीओ ऑफिस टेस्ट के लिए जाना होगा. टेस्ट पास करने के एक हफ्ते बाद आपको लाइसेंस जारी कर दिया जायेगा.
- लर्नर लाईसेंस की वैद्यता छह महीने के होती है, आप इस दौरान गाड़ी चलाना सीख सकते है और इसी दौरान आप 1 माह बाद स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी सारथी पोर्टल में ही आवेदन कर सकते है.
- इसके बाद आपको एक और टेस्ट के लिए जाना होगा, जिसमे पास होने के बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस मिल जायेगा.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)
आप अगर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने का सोच रहे है आपको कुछ पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा. सरकार द्वारा तय की गई पात्रता शर्तें इस प्रकार है –
- अगर कोई गियेरलेस स्कूटर चलाने के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसके लिए उसकी आयु कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए।
- अन्य गियेर वाली या चौपहिया गाडी चलाने के लिए अगर ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए तो आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- जो भी आवेदन करना चाहता है उसे चिकित्सीय रूप से फिट होना होगा।
- अगर कोई भारी कमिर्शियल लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसकी आयु 20 वर्ष होना अनिवार्य है।
ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज (Required Documents)
- आधार कार्ड
- घर का प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आवेदन फॉर्म
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जारी शपथ पत्र
- आवेदक के हस्ताक्षर
लर्नर लाइसेंस आवेदन फीस (Learner License Fee)
- लर्नर लाइसेंस के लिए सरकार से आवेदन फीस तय की है, जो है 150 रूपए सभी फर्स्ट क्लास गाड़ी के लिए। इसके अलावा आवेदक को टेस्ट फीस के लिए 50 रूपए देने होंगें।
- सभी सेकंड क्लास गाड़ी जैसे मोटरसाइकिल या एलएमवी कार के लिए भी सरकार ने 150 फीस तय की है, साथ ही 50 रूपए टेस्ट फीस।
लर्नर ड्राइविंग लाईसेंस | 200 rs |
रिन्यूअल ऑफ़ लर्नर ड्राइविंग लाईसेंस | 200 rs |
नया ड्राइविंग लाईसेंस | 200 rs |
ड्राइविंग लाईसेंस टेस्ट फीस | 300 rs |
ड्राइविंग लाईसेंस रिन्यूअल फीस | 200 rs |
ड्राइविंग स्कूल लाईसेंस फीस | 10000 rs |
रिन्यूअल ड्राइविंग लाईसेंस इशू फीस | 200 rs |
डुप्लीकेट ड्राइविंग स्कूल लाईसेंस फीस | 5000 /- |
ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन फॉर्म की स्थिति की जांच (Application Status)
आप अगर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे है तो आप अपने फॉर्म की स्थिति की भी जांच कर सकते है. आवेदन फॉर्म की जांच इस प्रकार करें –
- सबसे पहले सारथी परिवहन सेवा पोर्टल में जाएँ, यहाँ आपको अपने राज्य का चयन करना होगा, जिसके बाद आप अगले पेज पर पहुँच जायेगें।
- अब यहाँ आपको एप्लीकेशन स्टेटस विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- अब इस पेज पर आप अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तारीख और स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को डाले।
- सबमिट करने के बाद आपको अपने आवेदन की तात्कालिक स्थिति की जांच पता चल जाएगी।
आवेदन फॉर्म को एडिट करने की प्रक्रिया –
अगर आवेदन करने समय आपसे जानकारी देते समय कुछ गलती हो जाती है तो आप इसे बाद में एडिट भी कर सकते है. इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया है –
- सबसे पहले सारथि परिवहन की आधिकारिक साईट में जाएँ, यहाँ आप लर्नर लाईसेंस में एप्लीकेशन एडिट को चुने।
- यहाँ आपको अपना आवेदन क्रमांक और जन्म तारीख जानकारी देनी होगी।
- अब यहाँ आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसे आप एडिट कर सकते है।
- अगर आपका स्थाई पता बदल गया है तो आप इसे भी यहाँ बदल सकते है।
पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें –
आपने अगर लाईसेंस के लिए आवेदन किया है तो आपने पेमेंट किया होगा, कई बार यह उस दौरान पेंडिंग रह जाती है. आप पेमेंट स्टेटस को बाद में ऑनलाइन चेक कर सकते है।
- इसके लिए आप सारथी पोर्टल में जाएँ, यहाँ अपने राज्य चयन करने के बाद आपको चेक पेमेंट स्टेटस विकल्प दिखाई देगा।
- अब यहाँ आपको एप्लीकेशन नंबर, जन्म तारीख और कैप्चा के डालना होगा।
- इसके बाद आपको पेमेंट स्टेटस दिखाई देगा।
दस्तावेज को अपलोड करने की प्रक्रिया –
आवेदन के दौरान आपको कुछ जरुरी दस्तावेज को जमा करना होता है. अगर आप उस समय इन्हें अपलोड नहीं कर पायें है तो आप इस स्टेप को बाद में भी पूरा कर सकते है।
- दस्तावेज अपलोड करने के लिए आपको आधिकारिक साईट में जाना होगा, फिर अब यहाँ आपको राज्य का चयन करना होगा।
- यहाँ अपलोड दस्ताबेज विकल्प को चुने, जिसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर, जन्म तारीख और कैप्चा के डालना होगा।
- अब यहाँ आप दस्तावेज अपलोड कर सकते है।
पेमेंट करने की प्रक्रिया –
अगर आवेदन के दौरान आपकी पेमेंट पूरी नहीं हुई है तो आप इसे बाद में भी पूरा कर सकते है. बिना पेमेंट के आपकी आवेदन प्रक्रिया अधूरी होगी।
- आधिकारिक पोर्टल में जाएँ, यहाँ राज्य का चयन करें. अब फी पेमेंट विकल्प को चुने।
- अब यहाँ आपको एप्लीकेशन नंबर, जन्म तारीख और कैप्चा के डालना होगा।
- जिसके बाद click here to calculate fee को चुनें।
- अब यहाँ आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
How to Re-Issue an Expired learning License?
अगर आपका ड्राइविंग लाईसेंस की समय सीमा ख़तम हो गई है तो आप इसे फिर से रीइशू करा सकते है। लर्नर लाईसेंस की समय सीमा 6 माह होती है, जबकि इसी बीच लर्नर लाईसेंस मिलने के एक माह बाद आप स्थाई लाईसेंस के लिए भी आवेदन कर सकते है।
- सबसे पहले आप सारथी पोर्टल में जाएँ यहाँ Learner license issued again विकल्प को चुने।
- यहाँ आपको अपने लाईसेंस का नंबर, जन्म तारीख डालनी होगी, इसके बाद सबमिट कर दे, अगर आपसे यहाँ पेमेंट के लिए बोला जाता है तो आपको वो भी करना होगा।
Learning License Test Stall
लर्निंग लाइसेंस टेस्ट स्टाल के द्वारा आप ऑनलाइन अपनी ड्राइविंग स्किल उसके ज्ञान की जांच कर सकते है। यहाँ पर आपसे रोड सिग्न, ट्रैफिक रूल्स एवं अन्य परिवहन से जुडी जानकारी पूछी जाती है। इस पोर्टल में आवेदक से 15 वैकल्पिक सवाल पूछे जाते है, जिसमें से आपको 10 का सही जबाब देना अनिवार्य होता है। ऑनलाइन टेस्ट की प्रक्रिया इस प्रकार है –
- सारथि परिवहन पोर्टल में जाएँ, यहाँ लर्निंग लाइसेंस टेब में आप ऑनलाइन एलएल टेस्ट स्टाल को चुने।
- अब यहाँ अपनी जानकारी जैसे एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ आदि लिखकर सबमिट करे, जिसके बाद आप ऑनलाइन टेस्ट दे सकते है।
लर्निंग लाइसेंस टेस्ट स्लॉट को कैंसिल करने की प्रक्रिया
अगर आपने जो स्लॉट बुक किया है, उसे आप किसी कारणवश कैंसिल करना चाहते है तो उसकी निम्नलिखित प्रक्रिया है –
- सारथी पोर्टल में आप जाकर अपॉइंटमेंट टैब पर क्लिक करें, अब यहाँ cancel LL test slot पर क्लिक करें।
- अब यहाँ एप्लीकेशन नंबर, जन्म तारीख और कैप्चा कोड डालें। अब आप यहाँ अपने स्लॉट को कैंसिल कर सकते है।
सारथी लर्नर लाइसेंस मोक टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया (Mock Test)
- ऑनलाइन मोक टेस्ट देने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें। यहाँ आपको उपर लर्नर लाइसेंस विकल्प दिखेगा, जिस पर क्लिक करके ड्राप डाउन बॉक्स खुलेगा.
- अब यहाँ से मोक टेस्ट फॉर एलएल पर क्लिक करें, अब यहाँ नए पेज में आपको नाम, जन्म तारीख, राज्य, भाषा डालनी होगी, जिसके बाद आप मोक टेस्ट दे सकते है।
- अगर आप मोक टेस्ट के लिए सैंपल देखना चाहते है तो वो भी आप ऑनलाइन चेक कर सकते है। लर्नर लाइसेंस इसी ड्राप डाउन बॉक्स में आपको सैंपल सवाल फॉर एलएल टेस्ट दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर नए पेज पर पहुँच जायेंगें.।
- अब यहाँ आपको राज्य और भाषा का चयन कर आगे बढ़ना होगा।
How to Apply for DL Offline Mode? (ऑफलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं)
अगर ऑनलाइन सेवा नहीं लेना चाहते है और ऑफलाइन लाईसेंस के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इस प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- आप अपने कारबी आरटीओ ऑफिस जायें, वहां नए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म लें, अब इस फॉर्म में सभी जानकारी को ध्यान से भरें।
- सभी जरुरी दस्तावेज की फोटोकॉपी को यहाँ फॉर्म के साथ अटैच करे, और फिर अधिकारीयों को जमा करें।
- यहाँ आपको आवेदन फीस भी देनी होगी, जिसके बाद आपको टेस्ट के लिए समय निर्धारित कर दिया जायेगा. इस निश्चित समय में जाकर आप टेस्ट देकर प्रक्रिया पूरी कर सकते है, जिसके कुछ समय बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जायेगा।
नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply for New License?)
- नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते है तो पहले सारथि पोर्टल की इस लिंक पर क्लिक करें. अब यहाँ आपको उपर ड्राइविंग लाइसेंस विकल्प दिखाई देगा।
- यहाँ ड्राप डाउन में आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, आप जो सुविधा चाहते है उस पर क्लिक करें।
- यहाँ आप नए लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है, लाईसेंस का रिन्यूअल, डुप्लीकेट, प्रिंट ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट शीट आधी सुविधा का लाभ उठा सकते है।
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के समय ध्यान रखने योग्य बातें (Driving License Renewal)
- अगर आप अपने लाईसेंस के एक्सपायर होने के एक महीने पहले आवेदन करते है तो आरटीओ उसे नहीं स्वीकारेगा।
- अगर आपका लाईसेंस की वैद्यता पांच साल पहले ख़त्म हो गई और आप फिर से उसके लिए आवेदन कर रहे है तो आपको नए तरह से पूरी प्रक्रिया अपनानी होगी।
- अगर वैद्यता ख़त्म होने के 30 दिन बाद रिन्यूअल के लिए आवेदन होगा, तो उसे एक्सेप्ट कर लिया जायेगा।
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के समय लगने वाले दस्तावेज:
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आवेदन फॉर्म 2
- फॉर्म नंबर 1
- फॉर्म नुम्नेर 1A
- आवेदन फीस
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन सर्च (How to Search DL Online?)
अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस घूम गया है, या ड्राइविंग के समय आपके पास नहीं है तो आप आधिकारिक साईट से इसे ऑनलाइन सर्च भी कर सकते है। इसके लिए आपको यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी –
- सारथी पोर्टल की आधिकारिक लिंक पर क्लिक करें, अब यहाँ आपको उपर others करके एक विकल्प दिखाई देगा, जिसमें क्लिक करके ड्राप डाउन बॉक्स खुलेगा।
- अब यहाँ आप डीएल सर्च विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद एक खुलेगा, जिसमें आपको अपना लाईसेंस नंबर, नाम, और अन्य सभी जानकारी देनी होगी। जिसे जमा कर आप अपना लाईसेंस देख सकते है।
Mparivahan मोबाइल एप्प डाउनलोड प्रक्रिया (How to download m parivahan mobile app) –
आम जनता की सुविधा के लिए सरकार ने परिवहन सेवा की मोबाइल एप्प भी लांच की है। एम्परिवहन की मदद से अब लोग घर बैठे आराम से सभी सुविधा का लाभ उठा सकते है। आवेदन कर सकते है, स्टेटस चेक करना, प्रिंट निकालना आदि सुविधा उन्हें आराम से मिल जाएगी। mparivahan मोबाइल अप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया –
- अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाएँ, वहां mparivahan सर्च करे, अब पहले विकल्प पर क्लिक कर उसे डाउनलोड करें।
- इसे इनस्टॉल कर आप सारथि परिवहन पोर्टल की तरह इस मोबाइल एप्प में भी सारी सुविधा उठा सकती है।
FAQs
Q: क्या पोर्टल के द्वारा ड्राइविंग लाईसेंस में लिखे नाम को बदला जा सकता है?
ANs: जी हां, पोर्टल में यह सुविधा उपलब्ध है.
Q: आरटीओ में अगर पंजीकरण होता है तो दस्तावेज की वैधता की समय अवधि क्या है?
Ans: 15 दिन
Q: लर्निंग लाईसेंस की वैद्यता क्या है?
Ans: छः माह
Q: लर्निंग लाईसेंस बन जाने के बाद कितने समय में स्थाई लाईसेंस के लिए आवेदन हो सकता है?
Ans: 30 दिन बाद
Q: क्या स्लॉट बुक करने के बाद उसे कैंसिल किया जा सकता है?
Ans: जी हाँ
- The Impact of User-Centered Design in Medical Device Design - January 17, 2025
- Unleash the Art of Captivating Presentations - January 8, 2025
- Soft skills every Conference Interpreter needs for success - January 7, 2025