JKPaySys का फुल फॉर्म जम्मू और कश्मीर पेमेंट सिस्टम है।  ये पेमेंट सिस्टम जम्मू कश्मीर की सरकार के अंतर्गत आता है।

JK पेमेंट सिस्टम (PayManager) DDO’s के लिए आम और एकीकृत प्लेटफॉर्म प्रदान करता है सभी DDO इस पेमेंट सिस्टम के जरिये बुकिंग में खर्च किये गए पैसे के लिए सभी प्रकार के बिल तैयार कर सकते हैं।

jkpaysys website

JKPaySys पर कैसे काम करें? (How to work on JKPaySys?)

जैसा कि अब तक आप जान चुके होंगे कि इस सॉफ्टवेयर के जरिए कश्मीर के सरकारी employee को पे स्लिप प्राप्त करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपने से जुड़े कुछ डिटेल देनी होगी और उसके बाद आप पे स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे।

Kashmir Employee Payslip के लिए उपभोक्ता को किन दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा ?

जम्मू एंड कश्मीर प्रांत में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों यदि  JKPaySys के अंतर्गत पे स्लिप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें कुछ जरूरी दस्तावेज पेश करने होंगे जिनकी जानकारी आपको नीचे प्रदान की गई है इन दस्तावेजों की अनुपस्थिति में आप पे स्लिप डाउनलोड करने में असमर्थ रहेंगे चलिए जानते हैं की ऐसी कौन सी जरूरी चीजें हैं जो आपको अपने साथ रखनी होती है।

  • उम्मीदवार के पास अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड होना चाहिए
  • उम्मीदवार का ईमेल आईडी ऑफिशल पोर्टल पर रजिस्टर हो
  • सफलतापूर्वक लॉगइन कर लेने के बाद यूजर के पास उसका नाम होना चाहिए
  • यानी कि लोगिन करने के बाद उम्मीदवार को जो नाम प्राप्त होगा वह उसे ध्यान से रखें

JKPaySys से Salary स्लिप कैसे download करे (How to Download Salary Slip?)

JKPaySys के जरिए employee पे स्लिप प्राप्त करने के लिए उन्हें इसकी online website पर जाकर Employee Pay Slip को डाउनलोड कर सकेगे।

इसको Download करने की बेहद ही सहज प्रक्रिया आपको नीचे step-by-step बताई गई है। इसको follow करके employee salary slip प्राप्त कर सकते है।

Step 1: Employee को सबसे पहले JKPaySys की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
https://jkpaysys.gov.in/

Step 2: इस ओपन हुए homepage पर आपको आपको Login करने का option दिखाई देगा।

login credentials
  • अब एंपलाई को अपना Username दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद अपना पासवर्ड भी डालना होगा।
  • अब Captcha को fill करके आपको Login button पर click करना होगा।
  • इसके आगे की प्रक्रिया में आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
  • यूजर्स को ओटीपी इस अधिकारिक पोर्टल पर दर्ज करना होगा।
  • अंतिम प्रक्रिया में आपको Login बटन को क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • इसके आगे उम्मीदवार को इसमें पेज में दिए गए guidelines को पढ़ते हुए आगे बढ़ना होता है।

इसके बाद आप देखेंगे कि एक नया पेज ओपन होगा। इस नए पेज में  बहुत सारे ऑप्शन दिए होंगे। यहीं पर आप देख सकेंगे कि एक ऑप्शन में   आपको जम्मू कश्मीर पे स्लिप नजर आएगा

  • अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके आगे यूजर्स को उपयुक्त क्लिक करने के बाद उन्हें year और month को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको इसमें मांगी गई जानकारियों को भी सेलेक्ट करना है और इसके आगे की प्रक्रिया में आपको generate बटन पर क्लिक कर देना होता है।
  • ऐसा करते ही आपके सामने पुनः एक पेज ओपन होगा।
  • इस नए पेज में यूजर्स को  स्लिप डाउनलोड करने का विकल्प दिया होगा।
  • आपको स्लिप डाउनलोड करने के लिए आपको डाउनलोड बटन पर महज क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आपकी एम्पलाई पे स्लिप प्राप्त कर सकते हैं।

JKPaySys App कैसे Donwload डाउनलोड करें?

JKPaySys Mera Vetan ऍप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बेहद सहज है जो कि आपको नीचे इजी वे  में बताई गई है।

Step 1: सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा:
https://jkpaysys.gov.in/

Step 2: इसके बाद आप इस के होम पेज पर देखेंगे कि नीचे एक Download Paysys Mobile App (Mera Vetan) नजर आएगा । आपको इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करना होगा

mera vetan mobile app

Step 3: अब आपसे कुछ आवश्यक जानकारी इस ऐप को डाउनलोड करने के पूर्व मांगी जाती है जिनमें यूजर्स का नाम ,पासवार्ड के और कैप्चा दर्ज करना होता है

Step 4: इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको ड्राइव सेलेक्ट करना होता है

Step 5: इसके बाद अंत में आपको’ package installer’ को सेलेक्ट करना होता है।

Step 6: इसके आगे की प्रक्रिया में यूजर्स को दोबारा अपना नाम और पासवर्ड के साथ कैप्चा दर्ज करना होता है

Step 7: अब यूजर्स को सेटिंग पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड करने की अनुमति के लिए गूगल ड्राइव को  Turn On करना होगा।

इस तरीके से यह डाउनलोड की प्रक्रिया में होगा। ऐप को डाउनलोड करते हैं उसे यूज करने के लिए भी आपको अपनी कुछ डिटेल दर्ज करनी होगी। स्टेप बाय स्टेप डिटेल भरते हुए आप इस ऐप को यूज कर सकेंगे।

JKPaySys खूबिया क्या है? (Benefits of JKPaySys)

कम शब्दों में कहें तो  यह कर्मचारियों के बिल तैयार करने की प्रणाली है।इस सॉफ्टवेयर के जरिए ना केवल कर्मचारियों का पे बिल की सुविधा दी जाएगी इसके अतिरिक्त भी उन्हें कई सुविधाएं प्राप्त होगी जिनमें डीए एरियर, बोनस, एरियर और लीव एनकैशमेंट बिल की भी तैयारी आदि शामिल किए गए है।

Mike Barret

By Mike Barret

Mike Barret is a literature teacher with over a decade of experience in educating students about the intricacies of literary works. Holding a Master's degree in English Literature from a prestigious university, Mike has dedicated her career to fostering a deep appreciation for the written word among her students.