झारखण्ड झारसेवा ऑनलाइन पोर्टल जानकारी (Jharkhand Jharsewa portal online application, check status)

आज जब दुनिया डिजिटल की ओर बढ़ रही है, हर चीज को ऑनलाइन किया जा रहा है, इससे आम जनता को घर बैठे वो सारी सुविधा मिलती है जो उन्हें कार्यालय जाकर मिलती थी।  झारखण्ड सरकार ने भी अपने राज्य में आम जनता के लिए झारसेवा ऑनलाइन पोर्टल की शुरुवात की है, पोर्टल में जनता को बहुत सी सरकारी सुविधाएँ ऑनलाइन घर बैठे ही मिल जाएँगी।

अब इस पोर्टल के द्वारा आम लोग जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जमीन भूमि पट्टा का प्रमाणपत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन ही मिल सकती है।

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा झारपोर्टल से जुडी सभी जानकारी को विस्तार से बताने जा रहे है, आप इससे जान पायेंगें कि आप कैसे ऑनलाइन सुविधा ले सकते है, आवेदन कर सकते है।  

झारखण्ड झारसेवा ऑनलाइन पोर्टल जरुरी जानकारी विस्तार से –

नामझारसेवा पोर्टल
राज्यझारखण्ड
पोर्टलhttps://jharsewa.jharkhand.gov.in/
लाभार्थीझारखण्ड निवासी
संपर्क नंबर0651-2401581, 2401040
ईमेल आईडीsupport.edistrict@jharkhandmail.gov.in
सेवाएंसभी तरह के प्रमाण पत्र, पेंशन सेवा एवं अन्य के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

झारखण्ड झारसेवा पोर्टल क्या है (What is Jharseva portal)

झारखंड सरकार ने एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है, जो बहुत ही व्यापक और मजबूत सुविधाओं से भरा हुआ है।  राज्य की कोई भी जनता कहीं से भी इस पोर्टल में मौजूद सभी सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन घर बैठे ले सकती है।  

पोर्टल की सबसे बड़ी खूबी यह है कि अब एक ही जगह पर राज्य सरकार से जुडी सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ यहाँ उन्हें मिल जायेगा।  बस उन्हें इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पोर्टल में कई तरह के प्रमाणपत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य बहुत सी सुविधाएँ मिल रहीं है। पोर्टल में आप अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक भी कर सकते है।  

झारसेवा पोर्टल का उद्देश्य क्या है (Objective)

झारसेवा पोर्टल का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सरकारी सुविधाओं का लाभ उनके घर तक आसानी से देना है। अभी तक ऐसा होता आया है कि किसी भी सरकारी प्रमाण पत्र, सामाजिक पेंशन या भूमि जमीन से जुड़े खसरा खतौनी कागजात के लिए सरकारी कार्यालय के कई चक्कर लगाकर घंटों लाइन पर खड़े रहना पड़ता था, अब सरकार ने इस सेवा को सुगम सरल करने के लिए इसे ऑनलाइन कर दिया है, इससे आसानी से घर बैठे आवेदन कर सकते है, साथ ही घर पर उन्हें पोस्ट के द्वारा उन्हें साड़ी सुविधा मिल जाएगी।  

इससे आम लोगों के समय की बहुत बचत होगी।  सरकार ने राज्य की सभी सरकारी सुविधाओं को ऑनलाइन इस पोर्टल में जोड़ दिया है, आम जनता को इन सुविधाओं के लिए अलग अलग यहाँ वहां दुसरे पोर्टल में भी नहीं जाना होगा।  

झारखण्ड झारसेवा पोर्टल में मिलने वाली प्रमाणपत्र की सुविधाएँ (Jharkhand Jharsewa portal important links)

झारखण्ड झारसेवा पोर्टल में आपको कई तरह के प्रमाणपत्र की ऑनलाइन सेवा उपलब्ध है, इन प्रमाणपत्र के लिए आप घर बैठे इन्टरनेट के माध्यम से आवेदन कर सेवा प्राप्त कर सकते है।  आप इस पोर्टल के द्वारा निम्नलिखित प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते है –

  • जन्म प्रमाणपत्र
  • मृत्यु प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र
  • स्थानीय निवास प्रमाणपत्र
  • विवाह निबंधन प्रमाणपत्र
  • आय एवं सम्पति प्रमाणपत्र

उपर बताये गए सभी तरह के प्रमाणपत्र के लिए आप झारसेवा पोर्टल के द्वारा घर बैठे आवेदन कर सकते है, साथ ही आवेदन की स्थिति भी ऑनलाइन चेक कर सकते है।  

झारखण्ड झारसेवा पोर्टल में मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सुविधाएँ –

झारखण्ड झारसेवा पोर्टल में जो भी राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन सेवा चल रही है, उसके लिए आवेदन किया जा सकता है, उसकी आवेदन स्थति ऑनलाइन देखी जा सकती है।  आप इन पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है –

  • वृद्धावस्था पेंशन योजना
  • विकलांगता पेंशन योजना
  • विधवा पेंशन योजना

झारखण्ड झारसेवा पोर्टल में मिलने वाली अन्य सुविधाएँ –

झारखण्ड झारसेवा पोर्टल सरकार द्वारा और भी कई अन्य सेवाएं दे रहे है।  इन सभी सेवा के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सेवा प्राप्त कर सकते है।  

  • निर्वाचन सेवा
  • उपभोगता न्यायालय सेवा
  • लैंड रिकॉर्ड सेवा
  • वाणिज्य कर विभाग की सेवाएं
  • कृषि, पशुपालन & सहकारी
  • विभाग सर्विसेज
  • श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल
  • विकास विभाग की सेवायें
  • उर्जा विभाग की सेवायें
  • सेवा शिकायत निवारण
  • सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी
  • सरकारी सेवाओं से संबंधित फार्म
  • मरीजों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली

झारसेवा पोर्टल में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज (Important Documents)

  • झारसेवा पोर्टल में सिर्फ वही व्यक्ति आवेदन कर लाभ उठा सकते है जो स्थाई रूप से झारखण्ड के रहने वाले है, दुसरे राज्य के लोग इस पोर्टल में आवेदन कर लाभ नहीं उठा सकते है।  इसके लिए आवेदक को अपना मूल स्थाई प्रमाण पत्र देना होगा।
  • जो भी आवेदक झारसेवा में आवेदन करना चाहता है उसके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।  अगर आपके पास खुद का आधार कार्ड नहीं है तो आप अपने पिता का सबमिट कर सकते है।  
  • आवेदक को अपना कोई भी पहचान पत्र आवेदन के समय जमा करना अनिवार्य है, इसमें आप राशन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, वोटिंग आईडी कार्ड आदि जमा कर सकते है।
  • आपको एक एफिडेविट भी बनवाकर जमा करना होगा।  यह किसी भी न्याय कार्यालय से आप बनवा सकते है।
  • फॉर्म में आपको पासपोर्ट साइज़ फोटो भी अटेच करनी होगी।  

झारसेवा पोर्टल में आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया (How to Apply through Jharsewa Portal)

झारखण्ड राज्य के कोई भी नागरिक जो ऑनलाइन आवेदन कर अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है वो इस तरह से अपना आवेदन करा सकते है।

Step 1: झारखण्ड निवासी उपर बताई कई कोई भी सेवा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, इसके लिए झारखण्ड झारसेवा पोर्टल की आधिकारिक साईट में जाएँ।  

Step 2: अब होम पेज पर उपर आपको Register Yourself का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे।

register on jharsewa

Step 3: अब यहाँ एक popup window ओपन हो जाएगी। इस पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा, जिसमें आपको कुछ पर्सनल जानकारी देनी होगी।  

signup form

आपको यहाँ अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और राज्य का चयन करना होगा।  इसके बाद आप कम से कम आठ करैक्टर का एक पासवर्ड डालें, इसके साथ ही स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Captcha कोड को स्क्रीन पर इंटर करें।  

सभी जानकारी अच्छे से चेक कर इसे सबमिट कर दें।  जिसके बाद आपकी आईडी क्रिएट हो जाएगी।

Step 4: अब आप अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल आधिकारिक साईट पर लॉग इन करें।  

login window

Step 5: Login करने के बाद एक अगले पेज में आपको Apply for Services पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आप व्यू सर्विस विकल्प पर क्लिक करें।

apply for services

Step 5: व्यू सर्विस में एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमें आपको पोर्टल में दी जाने वाली सभी सेवाओं की लिस्ट दिखाई देगी।  

jharsewa view services

आप जिस भी सेवा के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करें।  यहाँ एक नया फॉर्म खुल जायेगा, यहाँ आपको अपनी सभी पर्सनल जानकारी को लिखना होगा।  जैसे जन्म तारीख, स्थाई पता, आयु, मोबाइल नंबर, लिंग आदि।

Step 6: अब आपको सभी जरुरी दस्तावेज के स्कैन कॉपी को ऑनलाइन अपलोड करना होगा, इसके बाद आप सेव बटन पर क्लिक कर सबमिट कर दें।

इस तरह से उपर बताये गए सभी स्टेप को फॉलो कर आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।  

झारसेवा पोर्टल में सीएससी सेण्टर द्वारा कैसे आवेदन करें (How to apply through CSC Center)

अगर आप स्वयं झारसेवा पोर्टल में आवेदन करने में असमर्थ है, आपको किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप अपने करीबी सीएससी सेंटर जाकर आवेदन कर सकते है।  इसकी निम्नलिखित प्रक्रिया है –

  • आप अपने करीबी सीएससी सेंटर जाये, यहाँ से आप जिस भी सेवा के लिए आवेदन करना चाहते है उसका फॉर्म अधिकारीयों से मांगे।  
  • अब फॉर्म में अपनी सभी जानकारी को अच्छे से भरे, इसके साथ फॉर्म में आप सभी जरुरी दस्तावेज को अटैच करें।  सभी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट आपको उपर बताई गई है।
  • अब आप इस फॉर्म और डाक्यूमेंट्स को सीएससी अधिकारीयों को जमा करें।  
  • यहाँ आपको अधिकारीयों को एप्लीकेशन फीस भी जमा करनी होगी।  
  • अगर आपका फॉर्म एक्सेप्ट हो जाता है, सभी जानकारी सही रहती है तो आपका फॉर्म 30 दिन में जमा हो जायेगा और आप ऑनलाइन किसी भी प्रमाणपत्र को आधिकारिक साईट से PDF में डाउनलोड कर सकते है।
  • आप इस PDF प्रमाणपत्र को प्रिंट करवा कर उपयोग कर सकते है।  

झारखण्ड झारसेवा पोर्टल में आवेदन स्थिति चेक करने की प्रक्रिया (How to check application status)

आप जिस भी सेवा के लिए झारसेवा पोर्टल में आवेदन कर रहे है आप उसकी आवेदन स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते है।  इसकी निम्नलिखित प्रक्रिया है –

Step 1: सबसे पहले झारसेवा की आधिकारिक पोर्टल में जाएँ, यहाँ होम पेज पर ही आपको Tracking विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

application status

Step 2: अब न्यू पेज में आप दो तरह से अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है।  आप यहाँ अपने एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर द्वारा या ओटीपी द्वारा आवेदन स्थिति चेक कर सकते है।

कोई भी एक विकल्प का चयन करें, और नंबर डाले, फिर आपको एप्लीकेशन सबमिशन डेट या एप्लीकेशन डिलीवरी डेट में से किसी एक का चयन करना होगा।  इसको सेलेक्ट करें।

track status

अंत में आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को डाल कर सबमिट करना होगा।

FAQs

Q1: झारसेवा आईडी कैसे प्राप्त की जा सकती है?

Ans: आप अपनी झारसेवा आईडी को ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल में जाकर बना सकते है।  

Q2: जाति प्रमाण पत्र झारसेवा पोर्टल से कैसे प्राप्त कर सकते है?

आप ऑनलाइन स्वयं जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है या फिर आप अपने करीबी सीएससी सेण्टर में जाकर भी इसके लिए आवेदन कर सकते है।

Q3: झारसेवा पोर्टल में जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?

Ans: अगर आपने आवेदन कर दिया है और आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार हो गया है तो आप आधिकारिक साईट में जाकर लॉग इन करें, फिर वहां आप एप्लीकेशन नंबर डाल अपने प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते है।

Q4: झारसेवा पोर्टल में आय प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?

Ans: आधिकारिक साईट में जाकर एप्लीकेशन नंबर डाल आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

Mike Barret

By Mike Barret

Mike Barret is a literature teacher with over a decade of experience in educating students about the intricacies of literary works. Holding a Master's degree in English Literature from a prestigious university, Mike has dedicated her career to fostering a deep appreciation for the written word among her students.