आज के माहौल में जब सब कुछ डिजिटल हो रहा है, तो सभी चाहते है कि हम अपनी जीवन शैली को और कितना आसान वा सदुपयोगी बना सकते हैं। इंटरनेट के बढ़ते चलन में आज सब कुछ आसान हो गया है।
वेबसाइट्स के द्वारा हम उस सही दिशा निर्देश को देख सकते हैं, जो किसी भी नई योजना के तहत बनी होती है। बात करते है एक नई योजना के तहत बनाई गई वेबसाइट के बारे में।
पश्चिम बंगाल में भूमि सुधार मंत्रालय के द्वारा बनाई गई वेबसाइट जिसका नाम है बंगला भूमि ( बंगलार भूमि )
बंगलारभूमि के नाम से निश्चित तौर पर लांच की गई इस वेबसाइट के माध्यम से पश्चिम बंगाल में निवास करने वाले लोग ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा अपने जमीन के रिकॉर्ड की जांच बहुत आसानी से कर सकते हैं ।
बंगलारभूमि वेबसाइट पूरी तरह से सुरक्षित वेबसाइट है, जोकि पश्चिम बंगाल की ऑफिशियल वेबसाइट है।
वेस्ट बंगाल में किसी भी जमीन का रिकॉर्ड लेना हो तो आप इस वेबसाइट के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। आपको बंगलारभूमि वेबसाइट के द्वारा पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
इस ऑनलाइन सेवा को पश्चिम बंगाल के लोग ऑनलाइन भूमि जानकारी देखने के लिए कर सकते हैं ।
बंगलारभूमि वेबसाइट द्वारा दी जाने वाली सेवाएं (Service Offered by Banglarbhumi)
अगर आप पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और Banglarbhumi Portal के तहत दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस पोर्टल से निम्नलिखित सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ।
भूमि अभिलेखों का डिजिटलीकरण करना तथा लाभार्थियों को भूमि संबंधित जानकारी एक क्लिक में उपलब्ध कराना बंगलारभूमि वेबसाइट के द्वारा पश्चिम बंगाल के हर निवासी को प्राप्त हो, यही इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है।
ये ऑफिशियल वेबसाइट केवल पश्चिम बंगाल में ही लागू है।
बंगलारभूमि वेबसाइट का ऑफिशियल लिंक है:
इस लिंक पर जाकर आपको सभी सेवाएं जोकि भूमि और संपत्ति के रिकॉर्ड के लिए पश्चिम बंगाल की ऑनलाइन योजना है उसकी सही जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
इस वेबसाइट पर जो सेवाएं उपलब्ध है, वो इस प्रकार हैं।
- सिटिजन सेंट्रिक सर्विसेज
- मानचित्र और अभिलेखों का डिजिटलीकरण रूप
- तैयारी, अध्तन और रखरखाव
- आई एस यू का प्रबंधन
- भूमि का विवरण
- प्रशिक्षण ( ARTI और LMTC )
- किराया नियंत्रक
- थिका टेनेंसी
- भारत-बांग्लादेश सीमा सीमांकन
- राज्य भूमि उपयोग बोर्ड
बंगलारभूमि वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (Registration Process)
अगर आप बंगलारभूमि पर स्वयं का रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो Banglar bhumi wb Portal में करने के लिए आपको नीचे बताए गए चरणों का पालन ध्यान पूर्वक करना होगा ।
जब आप वेबसाइट खोलेंगे तब वहां होम पेज पर फॉर्म खुल जाएगा।
जिसमे आप खुद अपनी नीचे दी गई जानकारी की सभी प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
- नाम
- पता
- पिता का नाम
- माता का नाम
- नगर पालिका
- ईमेल आईडी
- जिला
- फोन नंबर, इत्यादि
जब आप सभी जानकारी भर देंगे, तब आपको एक पासवर्ड बनाना होगा। जिसके बाद एक capcha कॉड आपको मिलेगा, जिसे डालकर आप आगे बढ़ेंगे और फिर आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे आप भरकर सबमिट का बटन दबाकर क्लिक करेंगे।
फिर, जब आप सबमिट करेंगे तो बंगलारभूमि पोर्टल रजिस्ट्रेशन आपका हो जाएगा और इसी के साथ आप बंगलारभूमि पोर्टल की सभी सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे।
भूमिं रिकॉर्ड चेक करने की प्रक्रिया (Check Banglarbhumi Status)
बंगलारभूमि वेबसाइट में अपना भूमिं रिकॉर्ड चेक करने के भी कुछ पॉइंट्स है जो कि इस प्रकार है-
Step 1: बंगलारभूमि की साइट को जब आप खोलेंगे तब Homepage पर आप Know Your Property के ऑप्शन को आपको क्लिक करना है।
Step 2: वहां आपको अपना District Name, Block and पर Mouza भरना होगा।
Step 3: फिर आपके पास Land Record की जानकारी प्राप्त करने के लिए दो ऑप्शन दिखेंगे Search By Khatian ओर Search By Plot.
सारी जानकारी आप उसमे भरदें जिसके बाद आपको Captcha कोड मिलेगा ओर उसे भरकर View ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके सामने लैंड रेकॉर्ड्स बंगलारभूमि खुल जाएगा।
बंगलारभूमि की फीस कैसे भरें? ( How to Pay Fee at Banglarbhumi?)
अब बात करते हैं, की बंगलारभूमि पर फीस कैसे भरना है? इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
- सबसे पहले आप Banglarbhumi की Official Website पर जाएं जो इस इस प्रकार है -> https://banglarbhumi.gov.in/
- वेबसाइट पर जाएंगे तब होम पेज पर आपको ऑनलाइन Appllication एप्लीकेशन का बटन दबाना होगा।
- Drop Down मेनू का चयन करके फी पेमेंट के ऑप्शन को दबाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने कुछ निम्नलिखित ऑप्शन आयेंगे, जिसमे से आप को एक चुनना होगा। ओर जिस सेवा का आप इस्तमाल करते हैं उससे चुनकर एप्लिकेशन नंबर भरना होगा।
- Next का बटन दबाकर आपको पेमेंट भरने के लिए कुछ ऑप्शन दिए जाएंगे जिनमें से किसी एक की सहायता से आप पेमेंट कर पाएंगे।
- जब आपकी पेमेंट का सक्सेसफुली भुगतान हो जाएगा तो आपके पास एक कन्फर्मेशन मेसेज आएगा ओर भविष्य में आपको कोई दिक्कत ना आए इसके लिए आप इस मेसेज का स्क्रीनशॉट लेकर रख सकते हैं।
Public Grievance Option Ki जानकारी
इस फॉर्म में यदि आपको कोई भी समस्या, शिकायत या सुझाव देने हो तो आप Public Grievance option का सहारा ले सकते हैं ।
Query Number की जानकारी
अगर आप Query Number का उपयोग कर अपनी प्लॉट की जानकारी खोजना चाहते हैं तो इसका भी विकल्प मौजूद कराया गया है निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन कर आप Query Number से प्लॉट की जानकारी आसानी से देख सकते हैं ।
बंगलारभूमि वेबसाइट पर आपको होम पेज पर query search ke option पर क्लिक करना है।
आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिस पर आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी है।
- Query number
- Query year
- Captcha code
जब आप ये जानकारी भर के show बटन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने प्लॉट की जानकारी आ जाएगी।
बंगलारभूमि वेबसाइट कुल मिलाकर पश्चिम बंगाल के लोगों की सहायता के लिए जमीन, संपत्ति आदि जैसे रिकॉर्ड्स रखने के लिए बहुत उपयोगी है।
बंगलारभूमि वेबसाइट द्वारा निर्देशित नियम
किसी भी संपत्ति के लेनदेन के लिए, खरीदार और विक्रेता के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने चाहिए। एक बार इस समझौते के पंजीकृत होने के बाद, इसका मतलब है कि संपत्ति का एक नया कानूनी मालिक है। इस समझौते को आवश्यक शुल्क का भुगतान करके सरकार के साथ पंजीकृत होना चाहिए। एक बार सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद, आपको अपनी संपत्ति के बारे में सभी जानकारी बंगलारभूमि वेबसाइट मिल जाएगी।
ऑनलाइन म्यूटेशन फॉर्म भरने की सुविधा भी आपको बंगलारभूमि वेबसाइट पर मिल जाएगी।
बस आपको ध्यान रखना है कि आप सही लिंक पर ही जाकर वेबसाइट का उपयोग करें।
कई बार फर्जी वेबसाइट पर जाकर धोखे का शिकार हो जाते हैं। और पैसो आदि का भी नुकसान झेलना पड़ता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
हमारे इस लेख का यही निष्कर्ष है कि आपको सही जानकारी प्राप्त हो।
- How to Win at Mines: Strategies for Beginners - November 11, 2024
- How Can Omnichannel Fulfillment Improve Customer Satisfaction - November 7, 2024
- Understanding Sand Casting Services: Benefits and Applications in Modern Manufacturing - November 7, 2024