मद्रास (चेन्नई) में बना उच्च न्यायालय देश में उपस्थित उन तीन न्यायालय में से है जो महारानी विक्टोरिया द्वारा स्थापित किया गया था। इसकी स्थापना 26 जून 1862 को तमिलनाडु में हुई थी। अगर आप मदुरई हाई कोर्ट बेंच में अपने केस से जुडी जानकारी स्टेटस, लिस्ट, या अन्य विस्तृत जानकारी को चेक करना चाहते है तो आप आसानी से कई तरीकों से इसे घर बैठे चेक कर सकते है। आज हम आपको मद्रास हाईकोर्ट के मधुरी बेंच की केस की स्थति को ऑनलाइन चेक करने का तरीका बता रहे है, पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़ें, जिससे आप सभी जानकारी को अच्छे से समझ कर उसे स्वयं चेक कर सकेंगें।
मदुरई बेंच कब बनी थी?
24 जुलाई 2004 को मद्रास हाई कोर्ट ने अपने अंदर कुछ जिलों की बेंच शुरू की है, ये जिले है मधुरई, कन्या कुमारी, तूतीकोरिन, तिरुनेलवेली, डिंडीगुल, रामानाथ पुरम, विरुदनगर, शिव गंगा, पुडु कोट्टई, तंजावुरपल्ली, तिरुचिरापल्ली, और करूर मूल आदि। मधुरई बेंच का उद्घाटन भारत के मुख्य न्यायधीश माननीय न्यायमूर्ति आर सी लोहाटी द्वारा किया गया था।
उच्च न्यायालय का नाम | मद्रास उच्च न्यायालय |
स्थान | मद्रास (चेन्नई) |
बेंच का नाम | मदुरै (चेन्नई के पास) |
आधिकारिक वेबसाइट | http://www.hcmadras.tn.nic.in |
संपर्क करें | रजिस्ट्रार जनरल, मद्रास उच्च न्यायालय |
कांटेक्ट नंबर | 044-25301349 |
मद्रास हाईकोर्ट मदुरै बेंच के केस स्टेटस की स्थति को कैसे चेक करें?
अगर आप मद्रास हाईकोर्ट मदुरै बेंच के केस स्टेटस को चेक करना चाहते है तो आप इसे कई तरह से चेक कर सकते है। आप इसे केस नंबर, एफआईआर नंबर, पार्टी नाम, अधिवक्ता नाम, फाइलिंग नंबर, एक्ट, केस टाइप आदि इनमे से किसी भी जानकारी को डाल कर आप स्टेटस चेक कर सकते है। हम आपको आज अपने आर्टिकल में इन सभी के द्वारा कैसे स्टेटस चेक कर सकते यह बताने जा रहे है।
केस नंबर के द्वारा मद्रास हाईकोर्ट मदुरै बेंच के केस स्टेटस की स्थति चेक करें (Through case number) –
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ। यहाँ होम पेज पर ही आपको कई विकल्प दिखाई देंगें।
- आपके पास अगर केस नंबर है, तो आप पहले विकल्प केस नंबर पर क्लिक करें। यहाँ एक न्यू पेज ओपन होगा।
- यहाँ आप केस टाइप का चयन करे, केस नंबर डालें, साल डालें फिर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को डालें और सबमिट करें।
एफआईआर नंबर के द्वारा मद्रास हाईकोर्ट मदुरै बेंच के केस स्टेटस की स्थति चेक करें (Through FIR number) –
- अगर आपके पास एफआईआर नंबर है तो आप आधिकारिक साईट में इसके द्वारा स्टेटस चेक कर सकते है।
- एफआईआर नंबर पर क्लिक करे, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा। अब यहाँ पुलिस स्टेशन का चयन करे, एफआईआर नंबर डालें, साल फिर कैप्चा कोड डाल कर सबमिट करें।
याचिकाकर्ता नाम के द्वारा मद्रास हाईकोर्ट मदुरै बेंच के केस स्टेटस की स्थति चेक करें (Through petitioner) –
- अगर आप याचिकाकर्ता का नाम जानते है तो आप उसे भी डालकर स्टेटस चेक कर सकते है।
- इस लिंक पर क्लिक करे, यहाँ नाम डाले, साल डालें, फिर कैप्चा दाल सबमिट करें। इसके बाद आपको स्टेटस स्क्रीन परक दिखाई देगा।
अधिवक्ता का नाम के द्वारा मद्रास हाईकोर्ट मदुरै बेंच के केस स्टेटस की स्थति चेक करें (Through advocate details) –
- अगर आपको अपने अधिवत्ता का नाम पता है तो आप उसे दल कर भी स्टेटस चेक कर सकते है।
- इस लिंक पर क्लिक करे, अब यहाँ आप अधिवक्ता का नाम या फिर बार कोड या डेट केस लिस्ट डाल सकते है।
- नीचे कैप्चा कोड डाल अब सबमिट करें और चेक करें।
फाइलिंग नंबर के द्वारा मद्रास हाईकोर्ट मदुरै बेंच के केस स्टेटस की स्थति चेक करें (Through filing number) –
- आप फाइलिंग नंबर के द्वारा भी कोर्ट स्टेटस चेक कर सकते है। इसके लिए आप लिंक पर क्लिक करे।
- अब यहाँ फाइलिंग नंबर डाले, साल डाले, फिर कैप्चा डाल सबमिट करें।
मद्रास उच्च न्यायालय कारण सूची की जाँच कैसे करें (How to Check Madras High Court Cause List)
- इस लिंक पर क्लिक करें, अब यहाँ कॉज लिस्ट डेट डालें फिर गो पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी, आप इसे चेक कर सकते है।
- यहाँ कोर्ट-वार कारण सूची, वकील-वार कारण सूची, याचिकाकर्ता / उत्तरदाता वार कारण सूची या केस संख्या वार कारण सूची का चयन करें और सबमिट करें।
केस आर्डर या फैसला चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया (How to check court case order details online) –
आप अगर कोर्ट या केस आर्डर या फैसला को ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप इसे चेक कर सकते है। इसे आप कई तरह से चेक कर सकते है हम आपको निम्नलिखित तरीके बता रहे है।
केस नंबर द्वारा कोर्ट आर्डर चेक करने का तरीका (Through case number) –
- सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करें, अब यहाँ आप केस टाइप, नंबर, साल व् कैप्चा डालें।
- सबमिट करने के बाद आपको स्क्रीन पर जानकारी मिल जाएगी।
फाइलिंग नंबर द्वारा कोर्ट आर्डर चेक करने का तरीका (Through filing number) –
- अगर आपको फाइलिंग नंबर पता है तो आप केस आर्डर ऑनलाइन ही चेक कर सकते है।
- सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करे, अब यहाँ आपको फाइलिंग नंबर, साल व स्क्रीन पर जो कैप्चा है उसे भरे।
जज की जानकारी के द्वारा कोर्ट आर्डर चेक करने का तरीका (Through judge details) –
- अगर आपके केस के जज की जानकारी है तो आप उसके द्वारा आर्डर चेक कर सकते है।
- अब आप इस लिंक पर क्लिक करे, अब यहाँ आप ड्राप डाउन बॉक्स में आप जज के नाम का सिलेक्शन करे, जिसके बाद तारीख डाले।
- अब बाकि जानकारी देकर, कैप्चा कोड डालें और सबमिट करें।
पार्टी नाम की जानकारी के द्वारा कोर्ट आर्डर चेक करने का तरीका (Through party details) –
- आप यहाँ याचिका कर्ता का नाम डाल केस आर्डर चेक कर सकते है। लिंक पर क्लिक कर एक नया पेज खुलेगा।
- अब यहाँ सारी जानकारी देकर आप चेक कर सकते है।
केस आर्डर की तारीख की जानकारी के द्वारा कोर्ट आर्डर चेक करने का तरीका (Through case order date) –
- केस आर्डर किस तारीख के द्वारा भी आप आर्डर स्टेटस चेक कर सकते है।
- आप ऑफिसियल लिंक पर जाकर केस आर्डर पर क्लिक करे, अब यहाँ तारीख एवं कैप्चा कोड डाल सबमिट करें।
इस तरह आप कई तरीको से मदुरै केस स्टेटस, आर्डर स्टेटस चेक कर सकते है। हमें उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, आप कमेंट में हमें जरुर बताये।
- Clippers vs Dallas Mavericks Match Player Stats - September 3, 2024
- 49ers vs Kansas City Chiefs Match Player Stats - September 3, 2024
- Dallas Mavericks vs OKC Thunder Match Player Stats - September 3, 2024