Acyclovir tablet एक एंटीवायरल दवाई की तरह काम करती है जो हमारे शरीर में पैदा होने वाले जीवाणुओं या बीमारी पैदा करने वाले कीटाणुओं को मारने या खत्म करने में मदद करती है। यह दवाई किसी भी कमजोर या साधारण व्यक्ति के प्रतिरक्षा प्रणाली में विषाणु के कारण पैदा होने वाले किसी भी बीमारी से लड़ने में हमारे शरीर की मदद करती है। यह दवाई ना केवल प्रतिरक्षा प्रणाली में विषाणु के कारण होने वाले रोगों को खत्म करती है बल्कि मुंह के छाले और मुहांसों को भी काफी हद तक ठीक कर सकती है। उन सभी लोगों को अपने रक्त कोशिकाओं का नियमित रूप से जांच करवाना चाहिए जो एसाइक्लोवीर नामक इस दवाई का सेवन करते हैं।
न्यूरोटॉक्सीसिटी के लिए Acyclovir tablet दवाई का सेवन करने वाले मरीजों को मॉनिटर किया जाता है। इस दवाई का इस्तेमाल या सेवन करने से पहले किसी भी डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। Acyclovir tablet के सेवन या इस्तेमाल से कई लोगों को सिर दर्द, थकान, कमजोरी, उल्टी आना, कंपकंपी, ध्यान भटकना या भ्रम पैदा होने जैसे कुछ दुष्परिणाम भी होते हैं।
Acyclovir tablet का इस्तेमाल ( Uses of Acyclovir tablets in Hindi) :-
Acyclovir tablet का इस्तेमाल वायरल बीमारियों के लिए किया जाता है। इस दवाई का सेवन किसी भी लिंग और उम्र के लोग डॉक्टरों की सलाह पर ले सकते हैं। इस दवाई को टेबलेट, कैप्सूल, सिरप और आईवी में तरल पदार्थ की तरह दिया जाता है। किसी भी इंसान के चेहरे पर मुहांसों और छालों को ठीक करने के लिए भी इस दवाई के क्रीम रूप का इस्तेमाल किया जाता है। Acyclovir tablet का इस्तेमाल निम्नलिखित बीमारियों के लिए किया जाता है :-
- एचएसवी (हर्पिज़ सिम्प्लेक्स विषाणु) :- एचएसवी यानी हर्पीज सिंपलेक्स वायरस या विषाणु हर्पिज़ नामक एक वायरस के कारण किसी भी इंसान में संक्रमण पैदा कर सकता है। इस बीमारी के उपचार या इससे बचाव के लिए डॉक्टर Acyclovir tablet नामक इस एंटीवायरल दवा के उपयोग की सलाह देते हैं।
- हर्पिज़ जोस्टर (दाद) :- वेरीकोला जोस्टर नामक वायरस से संक्रमण होने वाले हर्पीज़ जोस्टर यानी दाद के उपचार के लिए Acyclovir tablet नामक इस दवा का इस्तेमाल होता है। हर्पीज़ जोस्टर नामक इस संक्रमण में Acyclovir tablet के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
- चिकन पॉक्स (छोटी चेचक) :- चिकन पॉक्स यानी छोटी चेचक वेरीसेला जोस्टर नामक एक वायरस के कारण होता है। चिकन पॉक्स संक्रमण की रोकथाम या उपचार के लिए Acyclovir tablet का सेवन डॉक्टर के सुझाव पर लिया जाता है।
- मुंह के छाले :- कई लोगों को खाने पीने की एलर्जी या किसी अन्य कारण से भी मुंह में या मुंह के अंदर छाले पड़ जाते हैं। किसी भी व्यक्ति के मुंह के छालों को ठीक करने या उसके उपचार के लिए Acyclovir tablet के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है।
- जननांग के मस्से :- हर्पीज़ सिंपलेक्स नामक वायरस से होने वाले जननांग की मस्से नामक बीमारी में Acyclovir tablet का इस्तेमाल किया जाता है। यौन के कारण जननांग में होने वाले संक्रमण से जो खतरा होता है, उसके लिए डॉक्टर की सलाह पर इस बीमारी में Acyclovir tablet का सेवन किया जाता है।
- मुहांसे :- कई लोगों को युवा अवस्था में मुहांसे जैसी तकलीफें होती हैं जिनके उपचार के लिए Acyclovir tablet के सेवन की सलाह दी जाती है लेकिन इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टरों के साथ विचार विमर्श जरूर करें।
- सीएमवी (साइटो मेगालो वायरस) :- सुप्त अवस्था में किसी भी व्यक्ति को यह वायरस संक्रमित कर सकता है। यह एक तरह का हर्पीज़ वायरस है जो किसी भी गर्भवती महिला या कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली के इंसान को आसानी से संक्रमित कर सकता है। इस साइटो मेगालो वायरस के उपचार के लिए Acyclovir tablet का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर लिया जाता है।
- जेनिटल हर्पिज़ :- हर्पीज सिंपलेक्स नामक वायरस के कारण होने वाली संक्रमण से जेनिटल हर्पिज़ नामक बीमारी होने का खतरा रहता है। जेनिटल हर्पीज़ बीमारी को ठीक करने या उसके उपचार के लिए कई डॉक्टर Acyclovir tablet के सेवन की सलाह देते हैं।
- हर्पीज़ लेबियलिस :- हर्पीज़ लेबियलिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें किसी भी इंसान के होंठ के आसपास घाव हो जाते हैं। कई डॉक्टर हर्पीज़ लेबियलिस नामक इस बीमारी में Acyclovir tablet के सेवन की सलाह देते हैं।
- शिंगल्स :- शिंगल्स एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी व्यक्ति के चमड़े पर होती है। यह बीमारी एक तरह का चर्म रोग है जिसे ठीक करने के लिए या इस बीमारी के उपचार के लिए कई सारे डॉक्टर Acyclovir tablet के सेवन के लिए कहते हैं।
- मस्तिष्क की सूजन :- कई लोगों को मस्तिष्क में दर्द या सूजन होता है और इससे कई परेशानियां होने लगती हैं इसीलिए डॉक्टर मस्तिष्क के सूजन वाले रोगियों को Acyclovir tablet के सेवन के इस्तेमाल की सलाह देते हैं।
अस्वीकरण
ये लेख केवल आपको Acyclovir Tablet की जानकारी देने के लिए है। दवा लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले लें। बिना जानकारी के दवा का सेवन हानिकारक हो सकता है।
- The Importance of Real-Time Monitoring for Better Accountability on Job Sites - September 13, 2024
- GoldsBet: Experience the Excitement of Online Sports Betting for Indian Gamblers - September 13, 2024
- Scenario Testing: Simulating Real-World Conditions for Better Results - September 12, 2024