Actilife मुँहासे को कम करने, वजन घटना, बाल झड़ना, फफुंदीय त्वचा के संक्रमण, रैपिड वजन घटाने, विटामिन ए की कमी, एचआईवी / एड्स, गठिया एवं अन्य कई स्थितियों के उपचार के लिए इस tablet का उपयोग किया जाता हैं।
Actilife Tablet के उपयोग (Actilife Tablet uses in Hindi) :
Actilife Tablet का उपयोग मुख्य रूप से निम्नलिखित बीमारियों, उनके लक्षणों के उपचार, स्थितियों एवं बीमारियों को नियंत्रण, सुधार तथा रोकथाम के लिए किया जाता है। इस tablets के प्रमुख उपयोग निम्नलिखित हैं-
- Actilife Tablet विशेष रुप से शरीर में विटामिन ए की कमी को पूरा करने में सहायक है। इसके अलावे यह विटामिन B1, B2, B6 और B12 एवं अन्य कई प्रकार के एसिड जैसे फोलिक एसिड, नियासिन, बायोटीन की कमी को पूरा करता है।
- यदि किसी व्यक्ति को त्वचा से संबंधित रोग हो तो उसके लिए भी Actilife Tablet का उपयोग किया जाता है। जैसे चेहरे पर मुंहासे का होना इत्यादि इन सब चीज़ों के लिए इस Tablet का उपयोग किया जाता हैं। Actilife Tablet का उपयोग हर समय नहीं करना चाहिए। इस दवा को केवल भोजन के साथ ही लें।
- यदि किसी व्यक्ति को बाल झड़ने जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हो तो वह लोग भी Actilife Tablet का उपयोग कर सकते हैं। इस टेबलेट का उपयोग करने से जल्दी आपको अपनी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। गर्भावस्था की स्थिति में गर्भवती महिलाओं को यह Tablet लेने से बचना चाहिए।
- एचआईवी / एड्स जैसी समस्याओं के उत्पन्न होने से भी आप Actilife Tablet का उपयोग कर सकते हैं। Actilife Tablet से कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इसके दुष्प्रभाव होना संभव है परंतु यह कभी कभी होते हैं। इसके अलावा इस टैबलेट को लेने से पेट दर्द, भूख में कमी, कब्ज, अधिक प्यास, मांसपेशियों में कमजोरी एवं स्वास्थ्य संबंधित दुष्प्रभाव भी देखने को मिलते हैं।
- इसके अलावा Actilife Tablet गठिया रोग को ठीक करने में भी उपयोग होता है। इसके अलावा ध्यान रहे कि इस दवाई को अत्यधिक मात्रा में लेने से बचें। यदि आपके शरीर में कैल्शियम की अत्यधिक मात्रा मौजूद है तो Actilife Tablet लेने से बचें। इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह ले एवं उन्हें अपनी वर्तमान दवाइयों की जानकारी, एलर्जी, अपने स्वास्थ्य स्थिति (जैसे: आगामी सर्जरी, गर्भावस्था आदि) के बारे में बताएं।
- Actilife Tablet वजन घटाने में भी उपयोग किया जाता है। इस टैबलेट का प्रयोग करने से कई बार मतली, पेट फूलना, खाने में स्वाद कड़वा एवं खराब लगना जैसे दुष्प्रभाव हो सकते हैं। कुछ दुष्प्रभाव ऐसे भी होते हैं, जो दुर्लभ होते हैं परंतु यह काफी गंभीर रूप ले लेते हैं। इस कारण सावधान होकर इसका सेवन करें। यदि किसी भी दुष्प्रभाव के होने की आशंका है, तो चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें।
- फफुंदीय त्वचा का संक्रमण रोकने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। कई स्वास्थ्य परिस्थितियां इस दवा के दुष्प्रभाव के प्रति आपको अधिक संवेदनशील बना देती हैं। इसी वजह से अपने चिकित्सक के निर्देशों का पालन करें या फिर उत्पाद पर दिए गए निर्देशों के अनुसार चलें। यदि आपको इस प्रकार के किसी दुष्प्रभाव का पता चले, जिसके बारे में ऊपर जानकारी न दी गई हो तो अपने चिकित्सक से सलाह लें। इसके अलावा आप अपने दवा प्रबंधन अधिकारी एवं स्थानीय खाद्य अधिकारी को भी दुष्प्रभावों के बारे में बता सकते हैं।
- शरीर में विटामिन की कमी होने पर भी इस टैबलेट का उपयोग किया जाता है। लेकिन कई बार Actilife Tablet का सेवन करने से किसी एक जगह पर ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई उत्पन्न हो सकती है एवं नींद पूरी नहीं हो पाती है, जिसके कारण चिड़चिड़ापन, मानसिक अवसाद, उलझन जैसी समस्या उत्पन्न होती है। इसलिए चिकित्सक की सलाह लेकर ही इसका सेवन करें।
अस्वीकरण
ये लेख केवल आपको जानकारी देने के लिए है। उचित इलाज के लिए डॉक्टर से सलाह लें। बिना डॉक्टरी सलाह के दवा का इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है।
- Smart Waste Management Solutions: Why They Matter for Every Home in Canberra - November 25, 2024
- 10 Advantages of Alexa in your Smart Home - November 25, 2024
- How to Win at Mines: Strategies for Beginners - November 11, 2024