Aceclowal P Tablet क्या है?
Aceclowal P Tablet भी एक दर्द निवारक दवाई है जिसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार की बीमारियों के दर्द से राहत दिलाने के लिए किया जाता हैं। वैसे तो असक्लोवल पी टैबलेट मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली आम दर्द निवारक गोली की तरह भी इस्तेमाल की जा सकती हैं परंतु इसके फायदे काफी ज्यादा हैं। इसी वजह से गंभीर बीमारियों के डॉक्टरों के द्वारा भी यह दवाई अक्सर मरीजों को दी जाती हैं।
इस टेबलेट में मौजूद Aceclofenac तथा Paracetamol सामग्री इस दवाई को बहुत ही अच्छी दर्द निवारक दवाई बनाती हैं। यदि किसी व्यक्ति को गले में दर्द, कान में दर्द या गंभीर रूप से जोड़ों में दर्द हो रहा हैं , तो इन समस्याओं में भी Aceclowal P Tablet का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इसके अलावा इस टैबलेट के विभिन्न प्रकार के फायदे हैं जिनके बारे में हम आगे जानेंगे , तो चलिए Aceclowal P Tablet Uses In Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जान लेते हैं।
Aceclowal P Tablet Uses In Hindi
- यदि किसी व्यक्ति को सामान्य सिर दर्द या फिर गंभीर रूप से सिर दर्द हो रहा है , तो इस स्थिति में भी आप इस दवाई का सेवन कर सकते हैं। क्योंकि Aceclowal P Tablet से आपको तुरंत ही राहत मिलेगी।
- यदि किसी व्यक्ति को अपने शरीर में बुखार या बदन दर्द के लक्षण दिख रहे हैं, तो इस परिस्थिति में भी इस टैबलेट का सेवन किया जा सकता हैं।
- जब किसी व्यक्ति के गले में किसी तरह का कोई इंफेक्शन हो जाता है तो उस परिस्थिति में भी अन्य दवाइयों के साथ यह दवाई दी जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि है गले के दर्द से भी राहत दिला देती है
- यदि दवाई सर्वाइकल का इलाज करने के लिए भी मरीजों को दी जाती है क्योंकि सर्वाइकल एक ऐसी स्थिति है जिसमें आपको अपनी गर्दन हिलाने में भी परेशानी होती है
- यदि आपकी कोई सर्जरी हुई है तो सर्जरी के बाद भी दर्द से राहत दिलाने के लिए आपको यह दवा दी जा सकती है
- आज के समय में गठिया बीमारी होना एक आम बात हैं ज्यादातर महिलाओं में यह समस्या होना तो आम बात हैं। डॉक्टर के द्वारा इस प्रकार की महिलाओं को भी यह दवाई गठिया की बीमारी में दी जा सकती हैं, क्योंकि गठिया की बीमारी के कारण होने वाले दर्द में भी Aceclowal P Tablet तुरंत ही आराम पहुंचाती हैं।
- यदि दांतो के डॉक्टर के द्वारा किसी व्यक्ति की जाड यां दांत निकाला गया हैं, तो उसके पश्चात भी असक्लोवल पी टैबलेट दी जा सकती हैं। इसके अलावा दांत में दर्द होने पर भी दवाई काफी असरदार साबित होती हैं।
- यदि किसी भी व्यक्ति के कान में इंफेक्शन हो गया हैं , तो कुछ इंफेक्शन को सही करने वाली दवाइयों के साथ-साथ यह दवा भी आपको दी जा सकती हैं।
- यदि किसी भी व्यक्ति को ओस्टियोआर्थराइटिस का दर्द रहता है तो उसमें भी यह दवाई काफी असरदार साबित होती हैं। डॉक्टरों के द्वारा तो इस प्रकार की बीमारियों में असक्लोवल पी टैबलेट अन्य दवाइयों के साथ जरूर दी जाती है।
- हड्डियों के डॉक्टरों के द्वारा Aceclowal P Tablet विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों में मरीजों को दी जाती है ताकि मरीजों को दर्द से राहत मिल सके।
- यदि किसी कारणवश किसी भी व्यक्ति के हाथों पैरों में मोच आ जाती हैं , तो उन्हें भी यह डॉक्टरों के द्वारा दी जा सकती है या फिर आप खुद भी इसका सेवन कर सकते हैं। क्योंकि मोच के कारण दर्द के साथ-साथ सूजन भी होती है यह दर्द और सूजन दोनों को ही सही करने में कारगर सिद्ध होती हैं।
Note – यदि कोई व्यक्ति पहले से ही किसी भी बीमारी की दवाई लेता हैं या फिर जो महिलाएं गर्भवती हैं , तो उन्हें Aceclowal P Tablet का सेवन नहीं करना हैं। या फिर एक बार डॉक्टर की सलाह ले लेनी है ताकि इस टेबलेट के कारण उन्हें साइड इफेक्ट का सामना ना करना पड़ें।
- Clippers vs Dallas Mavericks Match Player Stats - September 3, 2024
- 49ers vs Kansas City Chiefs Match Player Stats - September 3, 2024
- Dallas Mavericks vs OKC Thunder Match Player Stats - September 3, 2024