How to track NEFT transaction status with UTR No

आपने अगर अपने बैंक अकाउंट से इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा NEFT ट्रांसेक्शन किये है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत काम का है. आप अगर NEFT ट्रांसेक्शन के अपने स्टेटस को चेक करना चाहते है कि वो पूरा हुआ है कि नहीं तो आप इसे एक यूनिक नंबर यूटीआर द्वारा चेक कर सकते है. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा बताएँगे कि यूटीआर नंबर क्या है, कैसे इसके द्वारा NEFT ट्रांसेक्शन का स्टेटस चेक कर सकते है, पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से जरुर पढ़ें.

UTR नंबर के द्वारा NEFT ट्रांजैक्शन कैसे ट्रैक करें

यू टी आर नंबर क्या होता है (What is UTR number)?

यू टी आर नंबर एक यूनीक ट्रांजैक्शन रेफरेंस नंबर होता है. यह भारत में विशेष रुप से किसी प्रकार के लेनदेन की पहचान का एक विशेष नंबर होता है. यह यूनिक नंबर है जो किसी भी फंड ट्रांसफर को पहचानने के लिए उपयोग किया जाता है, जिसे बैंक द्वारा क्रिएट किया जाता है जिससे किसी भी तरह के बैंक ट्रांसफर से जुड़ी जानकारी मिलती है। 

यू टी आर नंबर कैसा होता है

यू टी आर नंबर आपको किसी भी बैंक स्टेटमेंट में मिल जाएगा. यह एक रिफरेन्स नंबर की तरह होता है जो ट्रांजैक्शन जानकारी में लिखा हुआ होता है यह कुछ ऐसा दिखता है XXXXR520190109599036XX. हर बैंक का अलग यूनिक यू टी आर नंबर होता है. यू टी आर नंबर के शुरुआत के कैरेक्टर बैंक के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. हम अपने इस आर्टिकल में आपको यूटीआर और उससे जुड़े हुए घटकों के पूरी जानकारी विस्तार से दे रहे है.

यूटीआई नंबर की जरूरत क्यों है इसका मुख्य उद्देश्य क्या है (Why do I need a UTR number and what is its purpose?)

यू टी आर नंबर एक यूनिट नंबर है जो किसी भी तरह के वित्तीय लेनदेन की पहचान और उसकी देखरेख करता है. इसका मुख्य उद्देश्य होता है किसी भी तरह के बैंक लेनदेन की अलग से पहचान करना। यू टी आर नंबर की मदद से आप किसी भी बैंक में किए गए ट्रांसफर को आसानी से चेक कर सकते हैं. इस नंबर के द्वारा आपके लेनदेन की वर्तमान स्थिति आपको घर बैठे ऑनलाइन मिल जाएगी। अगर आपने किसी तरह का ऑनलाइन बैंक लेनदेन किया है तो आप यू टी आर नंबर द्वारा उसे ट्रैक कर सकते हैं कि कहीं वह बीच में तो ही अटक तो नहीं गया या अधिक समय तो नहीं ले रहा है इस नंबर के द्वारा आप अपने पुराने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन वो भी देख सकते हैं।

यू टी आर नंबर कब जनरेट होता है (How to generate UTR number?)

भारत में किन्ही दो बैंकों के बीच पैसों का लेनदन होता है तो एक यू टी आर नंबर जनरेट होता है। आप अगर किसी एक बैंक के खाते से दूसरे बैंक के खाते में फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं तो भारत में इसके दो तरीके हैं पहला यूटीआई एनईएफटी (NEFT) दूसरा आरटीजीएस (RTGS) ।

एनईएफटी (NEFT) क्या है – एनईएफटी का फुल फॉर्म नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर है। भारत में एनईएफटी दो बैंकों के बीच बैच में होता है, इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर तुरंत तत्काल में नहीं होता है इसीलिए जरूरत होती है इसे समय समय पर ट्रैक करने की। वर्तमान में एनईएफटी बैंक में सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच आधे आधे घंटे के बैच में होता है और वर्किंग शनिवार के दिन भी यह होता है। 

RTGS क्या है – RTGS का फुल फॉर्म रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट है। जैसा कि नाम से ही समझ आता है इसके तहत किए गए फंड ट्रांसफर तत्काल होते हैं। अगर आपने किसी अन्य के खाते में आरटीजीएस के द्वारा पैसे ट्रांसफर किए हैं तो सामने वाले के बैंक खाते में 2 घंटे के अंदर पैसे जमा हो जाएंगे। दो अलग-अलग बैंकों के बीच फंड ट्रांसफर का यह सबसे तेज और अच्छा विकल्प है। परंतु आरटीजीएस का उपयोग तभी किया जा सकता है जब पैसों का लेनदेन ₹200000 से अधिक हो, इससे कम राशि ट्रांसफर के लिए आरटीजीएस का प्रयोग नहीं किया जा सकता। अगर आपने RTGS ट्रांसेक्शन किया है तो UTR नंबर का फॉर्मेट ऐसा होगा XXXXRCYYYYMMDD########.

  • यहाँ XXXX मतलब पहले चार अंक बैंक का ifsc कोड होता है.
  • इसके बाद R का मतलब RTGS सिस्टम होता है.
  • इसके बाद c लेनदेन का चैनल दर्शाता है.
  • YYYYMMDD इसका मतलब साल, महिना और तारीख होता है.
  • ######## आगे इसका मतलब अनुक्रम संख्या होता है.

यू टी आर नंबर कैसा होता है?

NEFT और RTGS दोनों के लिए यू टी आर नंबर अलग होता है आरटीजीएस के लिए यू टी आर नंबर 22 कैरेक्टर का होता है जबकि एनईएफटी के लिए 16 कैरेक्टर का होता है। 

अगर आप अपने यू टी आर नंबर को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग पर लॉगिन करें इसके बाद ऑनलाइन बैंकिंग सेक्शन में जाकर आप उसे देख सकते हैं। आपने जो भी ऑनलाइन बैंक ट्रांजैक्शन किया है उस पर जाकर आ यू टी आर नंबर चेक कर सकते हैं पुराने लेन-देन पर क्लिक करके आप संपूर्ण विवरण देख सकते हैं। भारत देश के सभी मुख्य बैंक जैसे एसबीआई आईसीआईसीआई एचडीएफसी एक्सेस आदि सभी बैंकों के स्टेटमेंट में यू टी आर नंबर प्रदर्शित किया जाता है। 

यू टी आर नंबर के द्वारा NEFT ट्रांजैक्शन को कैसे ट्रैक करें (How to track NEFT transaction status with UTR no)

अगर आपके पास यू टी आर नंबर है तो आप अपने बैंक लेनदेन को दो तरीके से चेक कर सकते हैं यह प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • आप अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट या फिर बैंक की आधिकारिक मोबाइल ऐप पर जाएं।
  • यहां आईडी पासवर्ड के द्वारा लॉग इन करें, इसके बाद पिछले ट्रांजैक्शन सेक्शन पर चेक करें.
  • यहां आप जिस भी ट्रांजैक्शन की जानकारी चाहते हैं उस पर क्लिक करें जिसके बाद यू टी आर नंबर आपको दिखाई देगा, आपके सामने ट्रांजैक्शन का स्टेटस शो हो जाएगा

यू टी आर नंबर के द्वारा NEFT ट्रांजैक्शन चेक करने का दूसरा तरीका –

अगर आप स्वयं इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा ट्रांजैक्शन का स्टेटस चेक करने में असमर्थ है तो आप इसे बैंक कस्टमर केयर की मदद से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप आधिकारिक बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें (किसी भी बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि वो आधिकारिक ही है, बैंक से जुड़े फ्रॉड नंबर आजकल बहुत बढ़ गए है. इतना याद रखें कि किसी भी बैंक का टोल फ्री कस्टमर केयर हमेशा 1800 से ही स्टार्ट होगा, टोल फ्री नंबर कभी भी कोई मोबाइल या लैंडलाइन नंबर नहीं होगा.) वहां आप उन्हें अपना पूरा यू टी आर नंबर बताएं. कस्टमर केयर वाले आपको आपके ट्रांजैक्शन की वर्तमान स्थिति की जानकारी विस्तार से दे देंगे। 

हमें उम्मीद है कि आपको यह विशेष जानकारी पसंद आई होगी, आप इस तरह के और भी आर्टिकल पढना चाहते है तो हमें कमेंट सेक्शन में जरुर बताएं.

Mike Barret

By Mike Barret

Mike Barret is a literature teacher with over a decade of experience in educating students about the intricacies of literary works. Holding a Master's degree in English Literature from a prestigious university, Mike has dedicated her career to fostering a deep appreciation for the written word among her students.