Abiways टैबलेट एक ऐसी दवा है जिसका उपयोग दमा की शिकायत वाले रोगियों को दी जाती है। इस बीमारी में रोगी के कंठ में कफ़ या बलगम का जमाव हो जाता है तथा वो मोटा भी हो जाता है, जिससे रोगियों को साँस लेने में दिक्कत, घरघराहट इत्यादि होती है। इसी रोग के उपचार तथा बचाव में Abiways टेबलेट का उपयोग किया जाता है। यह हवा के मार्ग की मांसपेशीयों को विराम देने में सहायक सिद्ध होता है जिससे साँस आने में सरलता हो जाती है।
Abiways टेबलेट बिना चिकित्सक की सलाह से मरीज को नहीं दिया जा सकता है तथा दवा दुकानों में भी डाॅक्टर के द्वारा दिये गये पर्ची के द्वारा ही मिल सकता है। यह बाजार में टेबलेट के रूप में उपलब्ध होती है जो मरीजों को चिकित्सक की सलाह तथा उनकी पर्ची के द्वारा आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इसे कितनी मात्रा में लेना है यह मरीज के लिंग, उम्र, तथा उनकी पिछली दवाई या बीमारी को देखकर ही दिया जाता है।
Abiways Tablet के उपयोग (Abiways Tablet uses in Hindi)
Abiways टेबलेट का उपयोग कोई गम्भीर समस्या के लिये नहीं दिया जाता है। यह टेबलेट हमारे अंदर जमे कफ़ या बलगम को आसानी से निकालने तथा साँस की तकलीफ़ को दूर करने में सहायक होते है। बात करें Abiways Tablet के उपयोग (Abiways Tablet uses in Hindi) के तो बता दें कि इसके प्रमुख उपयोग निम्नलिखित हैं –
- Abiways टेबलेट का निर्माण मैनकाइंड फ़ार्मा लिमिटेड कंपनी द्वारा की गयी है। इस टेबलेट का उपयोग ओरल नाविक द्वारा किया जाता है।
- इस टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से सांस लेने में सरलता प्रदान करना है तथा कफ़ या बलगम को बाहर निकालना है।
- Abiways टेबलेट दमा के रोगियों के लिए फायदेमंद चीज होती है। यह दमा के रोगियों के कफ़ या बलगम को पतला कर खाँसी के द्वारा उसे शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है।
- इस दवा से कफ़ द्वारा होने वाली परेशानियों को दूर कर साँस लेने की दिक्कतें से छुटकारा दिलाती है तथा साँस की तकलीफ़ों को दूर करती है।
- जानकारी के लिए बता दें कि इस दवा से मरीज की खाँसी भी नियंत्रित होती है।
- Abiways टेबलेट की खुराक एक दिन में दो से तीन बार ली जाती है तथा यह खुराक चिकित्सक के परामर्श पर निर्भर करता है। इस दवा का नियमित सेवन चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही करना होता है।
- Effective Strategies for Measuring Link Building ROI - February 6, 2025
- The Impact of User-Centered Design in Medical Device Design - January 17, 2025
- Unleash the Art of Captivating Presentations - January 8, 2025